Begin typing your search above and press return to search.
बाहरी भर्ती बंद करने एटक ने किया प्रदर्शन
बालको संयंत्र के निकट परसाभांठा गेट पर अल्युमिनियम एम्पलाईज यूनियन एटक द्वारा बुधवार सुबह पहली पाली में 5 बजे से 8.25 बजे तक प्रदर्शन कर मांंगों के लिए नारेबाजी की गई...

कोरबा-बालकोनगर। बालको संयंत्र के निकट परसाभांठा गेट पर अल्युमिनियम एम्पलाईज यूनियन एटक द्वारा बुधवार सुबह पहली पाली में 5 बजे से 8.25 बजे तक प्रदर्शन कर मांंगों के लिए नारेबाजी की गई।
एटक के कामरेड हरिनाथ सिंह, महासचिव एमएल रजक, एसके सिंह आदि ने उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए शासन द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी तत्काल लागू करने की मांग बालको प्रबंधन से की।
संयंत्र में चेन्नई राधा ठेका कंपनी द्वारा की जा रही बाहरी भर्ती बंद करने, वोल्टेज की समस्या का तत्काल समाधान एवं बालको के इन्सेंटिव बोनस का पुन: निर्धारण कर एरियर्स सहित तत्काल भुगतान करने की मांग की गई।
ठेका श्रमिकों का दीर्घकालीन समझौता तत्काल वार्ता प्रारंभ कर इसे 1 अप्रैल 2015 से लागू करने की भी मांग दोहराई। श्रम पदाधिकारियों ने कहा कि एटक का यह आंदोलन लगातार और प्रतिदिन जारी रहेगा।
Next Story


