AUSvsIND,1st T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से दी मात
भारत ने शुक्रवार को मनुका ओवल मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रनों से जीत दर्ज की

कैनबरा। भारत ने शुक्रवार को मनुका ओवल मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रनों से जीत दर्ज की।
#TeamIndia win the first T20I by 11 runs.
— BCCI (@BCCI) December 4, 2020
Scorecard - https://t.co/NqBIFiANv3 #AUSvIND pic.twitter.com/UGMTR3QaP6
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 161 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। आस्ट्रेलिया 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 150 रन ही बना पाई।
इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने 35, सलामी बल्लेबाज डी आर्की शॉर्ट ने 34 रन बनाए। मोइजेज हेनरिक्स ने 30 रनों का योगदान दिया।
भारत के लिए युजवेंद्र चहल और टी.नटारजन ने तीन-तीन विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने लोकेश राहुल के अर्धशतक और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन पारी के दम पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
राहुल ने 40 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का मार कर 51 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 23 गेंदों पर नाबाद 44 रनों का अहम योगदान दिया। संजू सैमसन ने 25, हार्दिक पांड्या ने 16 रनों का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया के लिए मोइजेज हेनरिक्स ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।


