Begin typing your search above and press return to search.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
आस्ट्रेलिया को रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एक बड़ा झटका लगा है

सिडनी। आस्ट्रेलिया को रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एक बड़ा झटका लगा है। उसके सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को ग्रोइन की चोट लगी है और वह मैदान से लंगड़ाते हुए बाहर गए। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "डेविड वार्नर को चोट लगी है। उनका रात को स्कैन होगा।"
वार्नर भारतीय पारी के 12वें ओवर के दौरान स्कैन के स्टेडियम से रवाना हुए थे। उन्हें भारतीय पारी के चौथे ओवर के दौरान चोट लगी थी। वह शिखर धवन के शॉट को रोकने गए थे और इस दौरान उन्होंने डाइव मारी थी। तभी वह चोटिल हुए थे। मैदान पर गिरने के बाद वह दर्द से करहा रहे थे। आस्ट्रेलिया कि फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए थे।
वार्नर ने इस मैच में 77 गेंदों पर शानदार 83 रनों की पारी खेल और टीम को 389 रनों का विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
Next Story


