आस्ट्रेलियन ओपन: सानिया और डोडिग फाइनल में पहुंची
भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल मुकाबलों के फाइनल में जगह बना ली है।

मेलबर्न। भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल मुकाबलों के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में सानिया-डोडिग की भिड़ंत अमेरिकी जोड़ी एबिगेल स्पियर्स और जुआन सेबेस्टियन काबेल से होगा।
सानिया-डोडिग की जोड़ी ने शुक्रवार को मिश्रित युगल वर्ग में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में स्थानीय जोड़ी सामंथा स्तोसुर और सैम ग्रोथ को मात दी। टूर्नामेंट की दूसरी वरीय जोड़ी सानिया और डोडिग ने आस्ट्रेलियाई जोड़ी सामंथा और सैम को 6-4, 2-6, 10-5 से मात दी।
वहीं एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में एबिगेल और जुआन की जोड़ी ने एलिना स्वितोलीना-क्रिस गुसियोन को 7-6(1), 6-2 से मात दी। भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार गेब्रिएल डेब्रोव्स्की को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मात देकर सानिया-डोडिग ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
सानिया अगर फाइनल मैच में जीत हासिल करती हैं, तो वह मिश्रित युगल में अपने करियर का चौथा और इस टूर्नामेंट का दूसरा खिताब जीतेंगी। हालांकि, डोडिग का मिश्रित युगल वर्ग में यह पहला खिताब होगा।
टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग में शुक्रवार को बेथानी मटेक सैंड्स और लूसी साफरोवा की जोड़ी ने एंड्रिया हेलावाकोवा और चीन की पेंग शुहाई की जोड़ी को 6-7 (3), 6-3, 6-3 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। सैंड्स और लूसी की जोड़ी ने दूसरा आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है, वहीं यह उनके करियर का चौथा खिताब है।


