ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 273 रनों का लक्ष्य दिया
आस्ट्रेलिया ने बुधवार को भारत के खिलाफ फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और निर्णायक वनडे में 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 272 रन बनाए

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया ने बुधवार को भारत के खिलाफ फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और निर्णायक वनडे में 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 272 रन बनाए हैं। मेहमान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 100 रन बनाए। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 52 रनों की पारी खेली।
Innings Break!#TeamIndia restrict Australia to a total of 272/9 in 50 overs
— BCCI (@BCCI) March 13, 2019
Scorecard - https://t.co/8JniSIXQKn #INDvAUS pic.twitter.com/dyHKwRSLgI
ख्वाजा ने अपनी पारी में 106 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा दो छक्के लगाए। हैंड्सकॉम्ब ने 60 गेंदें खेलीं। उनकी पारी में चार चौके शामिल थे। कप्तान एरॉन फिंच ने 43 गेंदों पर 27 रन बनाए।
Shami picks up his second. Alex Carey departs for 3.
— BCCI (@BCCI) March 13, 2019
Australia 229/7 after 45.5 overs #INDvAUS pic.twitter.com/y5IKaNh1uB
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट। कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।


