ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री ने मुख्य प्रसासरणकर्ता एबीसी पर किया मुकदमा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड ने देश के प्रमुख सार्वजनिक प्रसारणकर्ता एबीसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है

केनबरा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड ने देश के प्रमुख सार्वजनिक प्रसारणकर्ता एबीसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एबीसी ने एक खबर में दावा किया था कि 2010 में चार युवा कर्मियों की मौत से पहले रुड को उनकी सरकार के गृह तापावरोधन कार्यक्रम के गंभीर खतरों के बारे में चेताया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री ने एबीसी की इस रपट को झूठा बताते हुए प्रसारणकर्ता पर कानूनी कार्रवाई करने की घोषणा की है।
केनबरा में पुरानी किताबें खरीदने वाली एक दुकान पर बिकने के लिए आई फाइलों में दर्ज अति गुप्त सरकारी दस्तावेज एबीसी को हाथ लग गए थे और उसी के आधार पर एबीसी ने यह रपट बनाई थी।
अपनी कानूनी कार्रवाई की जानकारी ट्विटर पर देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री रुड ने कहा, "उन दस्तावेजों में आर्थिक और प्रशासनिक मामलों के खतरे के बारे में बताया गया था, न कि कर्मियों के लिए संभावित खतरे के बारे में।"
Here’s my statement on the ABC report on the Home Insulation Program. Abbott's own Royal Commission on HIP made no findings against me. In fact it found that when I was PM, “there was no warning given of the very many problems with the program.” (p.271) https://t.co/Kux0I7AyZg pic.twitter.com/UP6fcGic5F
— Kevin Rudd (@MrKRudd) January 31, 2018
एबीसी के निदेशक गेवन मोरिस ने कहा कि उन्होंने जो लिखा था, आज भी उसपर कायम हैं।


