ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था को आव्रजकों से लाभ : अध्ययन
ऑस्ट्रेलिया की सरकार के अध्ययन से यह खुलासा हुआ है कि नए आव्रजकों के आने से देश की अर्थव्यवस्था को लाभ हो रहा है

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया की सरकार के अध्ययन से यह खुलासा हुआ है कि नए आव्रजकों के आने से देश की अर्थव्यवस्था को लाभ हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के वित्त एवं गृह मंत्रालय द्वारा किए गए अध्ययन से यह पता चला है कि आव्रजकों से अर्थव्यवस्था में हर साल 1 फीसदी की वृद्धि हुई है, जिससे ऑस्ट्रेलिया का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और प्रति व्यक्ति जीडीपी में बढ़ोतरी हुई है।
अध्ययन में बताया गया है कि कुशल प्रवासी वास्तव में ऑस्ट्रेलिया की संपत्ति में इजाफा कर रहे हैं और सामान्यत: सरकारी मदद नहीं लेते या स्थानीय कामगारों की नौकरियां भी नहीं छीनते।
ऑस्ट्रेलिया में अकेले साल 2014 और 2015 में आए आव्रजक अगले पांच दशकों में देश के बजट में 10 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (7.77 अरब डॉलर) का योगदान करेंगे।
यह अध्ययन ऑस्ट्रेलिया में मुखर हो रही इस बहस के बीच किया गया है कि हर साल 1,90,000 आव्रजकों के आने का देश की अर्थव्यवस्था पर ठीक असर होगा या नहीं।


