जर्मन लीग में लेवरकुसेन ने ऑग्सबर्ग को 3-1 से हराया
बायर्न लेवरकुसेन क्लब ने जर्मन लीग के 21वें दौर में शुक्रवार देर रात खेले गए मैच में क्लब को ऑग्सबर्ग 3-1 से मात दी।
ऑग्सबर्ग। बायर्न लेवरकुसेन क्लब ने जर्मन लीग के 21वें दौर में शुक्रवार देर रात खेले गए मैच में क्लब को ऑग्सबर्ग 3-1 से मात दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह मैच लेवरकुसेन के लिए खास भी रहा। इसी मुकाबले में क्लब ने जर्मन लीग के इतिहास में अपना 50,000वां गोल पूरा किया।
मुकाबले के पहले हाफ में दो गोल दागकर लेवरकुसेन क्लब ने 2-0 से बढ़त बनाई। क्लब के लिए 23वें मिनट में करीम बेलार्बी ने और 40वें मिनट में चिचारितो ने गोल किया। इस मैच में बेलार्बी की ओर से दागा गया पहला गोल लेवरकुसेन क्लब का जर्मन लीग इतिहास में 50,000वां गोल रहा।
इसके बाद दूसरे हाफ में ऑग्सबर्ग ने 60वें मिनट में गोल दागकर अपना खाता खोला। हालांकि, क्लब की ओर से इस मैच में किया गया एकमात्र गोल था। लेवरकुसेन ने ऑग्सबर्ग के गोल के जवाब में पांच मिनट बाद चिचारितो की ओर से 65वें मिनट में तीसरा गोल दागकर 3-1 से जीत हासिल की। इस जीत के साथ लेवरकुसेन ने लीग सूची में आठवां स्थान हासिल कर लिया है, वहीं ऑग्सबर्ग क्लब 13वें स्थान पर है।


