Top
Begin typing your search above and press return to search.

एटीएम मशीन उखाड़कर ले जाने का प्रयास विफल

बीती रात थाना से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग में अज्ञात चोरों ने टाटा इंडिकाम के एटीएम को अपना निशाना बनाया

एटीएम मशीन उखाड़कर ले जाने का प्रयास विफल
X

विश्रामपुर। बीती रात थाना से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग में अज्ञात चोरों ने टाटा इंडिकाम के एटीएम को अपना निशाना बनाया। चोरों ने पूरे एटीएम को ही उठाकर ले जाने का प्रयास किया किन्तु सफल नहीं हो सके। घटना की जानकारी मिलते ही विश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची किन्तु एटीएम कंपनी के कोई जवाबदार अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने से पुलिस जांच रूकी है।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह जब लोग मार्निंगवॉक पर निकले तो देखे कि सतपता स्थित विश्रामपुर थाना के समीप 132 केव्ही विद्युत मंडल के सामने टाटा इण्डिकाम के एटीएम का शटर उठा है और मशीन बाहर पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुनील तिवारी, सउनि सोहन सिंह, उमेश सिंह, चौधरी, प्रधान आरक्षक मनोज द्विवेदी, सारथी, रघुनाथ सिंह आदि मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया।

चोरों ने पैसों से भरा-पूरा एटीएम को उठा कर ले जाने प्रयास किया किन्तु सफल नहीं हो पाये। चोर संभवत: यूटिलीटी जीप में आये थे और शटर उठा, कैमरे को तोड़ा तथा एटीम मशीन के कैमरे में कागज रखकर एक टेप भी चिपका दिया। टेप में जो कागज चिपका है वह एसईसीएल सहक्षेत्र प्रबंधक कटकोना का लेटर है। चोरों ने मौके पर कई बार यूटिलीटी वाहन को उसने पीछे किया जिसका मौके पर टायर के निशान भी स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। चोर संभवत: रस्सी से एटीएम मशीन को बांधकर वाहन से खींचा जिससे मशीन बाहर गई और दरवाजा भी टूट गया।

सीटीटीवी कैमरा था बंद

सड़क चौड़ीकर से नाली निर्माण के दौरान अतिक्रमण के कारण एटीएम के बाहर लगा सीसी टीवी कैमरा भी बंद था। एटीएम में लगा कैमरा व एटीएम कैमरे से सुराग लगने की उम्मीद है। मौके पर एटीएम को गिराने पर आवाज से बचाने के लिए पुआल का उपयोग किये हैं वह इस क्षेत्र का न होकर संभवत: ऐसा पुआल म.प्र. या यूपी क्षेत्र में मिलता है।

वारदात के पूर्व रेकी की संभावना

वारदात के पूर्व रेकी किये जाने भी पूरी संभावना है। एटीएम के बगल की सभी दुकानें दो दिनों तक बंद थी। साथ ही इस वारदात में किसी स्थानीय व्यक्ति के भी शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

एटीएम कंपनी के लोगों का गैर जिम्मेदाराना रवैया

एटीएम से पैसे तो नहीं ले पाए किन्तु वारदात के बाद कंपनी का एक व्यक्ति आया और फोटो खींच मुख्यालय में मेल कर दिया। इधर पुलिस टीम जब किसी को मौके पर आने को कहा तो 1-2 दिन में अधिकृत व्यक्ति आने की बात कहर पल्ला झाड़ दिया। बताया जा रहा है कि मुख्यालय से संबंधित इंजीनियर की टीम आ रही है जिसके बाद जांच प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

वहीं थाना के समीप मेनरोड पर इस प्रकार के वारदात होने पर चोरों के हौसले किस प्रकार बढ़ा है अंदाजा लगाया जा सकता है तथा लोगों की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान भी लगने लगे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it