दुकान का ताला काटकर चोरी करने का प्रयास, अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
कल रात थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पार्टी थाना क्षेत्र में गश्त कर रहीं थीं एवं थाना तेलीबांधा में पदस्थ उपनिरीक्षक श्रीमती दिव्या शर्मा जो विगत रात्रि गश्त में जोनल चेक गश्त अधिकारी थीं के द्वारा थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्र में लगी रात्रि गश्त पार्टी की चेकिंग की जा रहीं थी

रायपुर। कल रात थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पार्टी थाना क्षेत्र में गश्त कर रहीं थीं एवं थाना तेलीबांधा में पदस्थ उपनिरीक्षक श्रीमती दिव्या शर्मा जो विगत रात्रि गश्त में जोनल चेक गश्त अधिकारी थीं के द्वारा थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्र में लगी रात्रि गश्त पार्टी की चेकिंग की जा रहीं थी। इसी दौरान एक व्यक्ति थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत मेन रोड एल.आई.सी बल्डिंग पास स्थित दाऊ लाल पान शॉप के सामने कम्बल ओढक़र दुकान में लगे ताला को धीरे धीरे काट रहा था।
जिसे रात्रि गश्त में लगे पुलिस टीम द्वारा मौके पर पकड़ा गया। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम प्रेमलाल साकेत निवासी सीधी मध्य.प्रदेश का होना बताया।
दुकान के ताला को चेक करने पर प्रेमलाल द्वारा एक ताला को काटकर अलग कर दिया गया था एवं दूसरे ताला को काटने के दौरान उसे मौके पर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त दुकान में चोरी करने की नियत से ताला को काटना बताया गया।
जिस पर आरोपी को थाना लाकर आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में धारा 457, 511 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही किया गया।


