Top
Begin typing your search above and press return to search.

कट्टा दिखाकर सराफा व्यवसायी को लूटने का प्रयास

मंगलवार को देर शाम दुकान बंद कर जेवरात समेत बाइक से अपने घर जा रहे सर्राफा व्यवसायी पिता.पुत्र को बाइक सवार तीन अज्ञात नकाबपोशों ने महामाया मंदिर के आगे कट्टा दिखा कर लूटने का प्रयास किया

कट्टा दिखाकर सराफा व्यवसायी को लूटने का प्रयास
X

सीतापुर। मंगलवार को देर शाम दुकान बंद कर जेवरात समेत बाइक से अपने घर जा रहे सर्राफा व्यवसायी पिता.पुत्र को बाइक सवार तीन अज्ञात नकाबपोशों ने महामाया मंदिर के आगे कट्टा दिखा कर लूटने का प्रयास किया।किन्तु सर्राफा व्यवसायी की सूझबूझ से लुटेरे अपने मकसद में कामयाब नही हो सके और अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार हो गये।

लुटेरों ने जिस तरह इस घटना को अंजाम दिया उसे देख ये लगता हैं कि वो काफी दिनों से इनका पीछा कर रहे थे और मौका पाते ही लूटने का प्रयास किया किन्तु असफल रहे।जिस जगह इस घटना को अंजाम दिया गया वो रिहायशी क्षेत्र है जहाँ शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है।जब लुटेरे इस घटना को अंजाम दे रहे थे उस वक्त नगर की बिजली भी गुल थी जिसका लाभ लुटेरे उठाना चाह रहे थे।

इस घटना से दहशत में आये सर्राफा व्यवसायी ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है।नगर के रिहायशी क्षेत्र में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है नगर में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है लोगो को अपनी जानमाल की चिंता सताने लगी है। शहीद भगत सिंह चौक पर संचालित सोनम ज्वेलर्स के संचालक एवं सर्राफा व्यवसायी कृष्णा सोनी शाम आठ बजे के करीब अपनी दुकान बंद कर अपने पुत्र प्रकाश सोनी के साथ जेवरात समेत बाइक से अपने घर जा रहे थे।

इसी दौरान वो जब अपने घर से महज पचास कदम दूर पहले मौजूद अनुविभागीय अधिकारी वन कार्यालय के पास पहुँचे तभी वहाँ अंधेरे में पहले से मौजूद बाइक सवार नकाबपोशों ने उन्हें आवाज देकर रुकने को कहा किंतु किसी अनहोनी की आशंका भाँप सर्राफा व्यवसायी ने बिना रुके अपनी बाइक की गति बढ़ा दी।इतने में हथियारबंद बाइक सवार तीन नकाबपोश लुटेरे उन्हें ओवरटेक करते हुये उनकी चलती बाइक को लात मारकर उन्हें गिरा दिया और खुद भी अनियंत्रित होकर बाइक समेत गिर पड़े।

लूट की आशंका से सहमे सर्राफा व्यवसायी पिता.पुत्र लुटेरों के गिरते ही मौका देख जेवरात समेत वहाँ से भाग निकले और परिचित के यहाँ छुप कर अपनी जान बचाई जबकि लूट की घटना में असफल होने के बाद लुटेरे भी अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार हो गए।गौरतलब है कि जहाँ यह घटना घटी वो पूरा रिहायशी इलाका है और वहाँ लोगो का आना.जाना लगा रहता है। जिस वक्त यह घटना घटी उस दौरान नगर की बिजली व्यवस्था बंद पड़ी हुई थी और घटनास्थल पर घुप्प अंधेरा छाया हुआ था।

काफी दिनों से इनका पीछा कर रहे लुटेरे को मौका मिल गया और अंधेरे का लाभ उठा उन्होंने इस घटना को अंजाम देना चाहा किन्तु सर्राफा व्यवसायी की सूझबूझ से वह अपने मकसद में कामयाब नही हो सके।इस घटना के बाद दहशत में आये सर्राफा व्यवसायी ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। गर की सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोलरू. नगर के इस रिहायशी क्षेत्र में पहली बार हुई इस तरह की घटना ने नगर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।

नगर सहित आसपास क्षेत्र के लोगो को अब अपनी जानमाल की चि सताने लगी है।नगर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगो का अब स्थानीय पुलिस के ऊपर से भरोसा खत्म होता जा रहा है लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने लग गये है।

लोगो का कहना है कि थाने में स्थानीय पुलिस की संख्या ज्यादा होने से पुलिस बल में जरा भी कसावट नही है जिसका लाभ चोर.उचक्के उठा रहे है। इस संबंध में थाना प्रभारी ए टोप्पो ने बताया कि इस घटना में शामिल लोगों का सुराग नही मिल पाया है।पीड़ित पक्ष द्वारा बताए अनुसार पुलिस सफेद रंग की अपाचे बाइक पर नजर रखे हुये है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it