मंदी के बहाने देश में निराशा का माहौल बनाने का प्रयास : सुशील
मंदी होने का बयान देकर विपक्षियों के निशाने पर आए बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि मंदी के बहाने देश में निराशा का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है

पटना। हर वर्ष सावन और भादो महीने में मंदी होने का बयान देकर विपक्षियों के निशाने पर आए बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज पलटवार करते हुए कहा कि मंदी के बहाने देश में निराशा का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री ने यहां खाद्यान्न व्यावसायियों के राज्यस्तरीय सम्मेलन में विपक्ष पर पलटवार करते हुये कहा कि मंदी के बहाने पूरे देश में निराशा का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले साल की तुलना में इस साल की प्रथम तिमाही में उपभोक्ता सामानों की बिक्री में इजाफा हुआ है। तथाकथित मंदी की अफवाहों के बावजूद पिछले साल 2018-19 में जहां बिहार में 1 लाख करोड़ से ज्यादा का माल बिकने के लिए आए थे वहीं इस साल 2019-20 के पहले 4 महीने (अप्रैल-जून) में ही 34 हजार करोड़ का माल बाहर से बिकने के लिए लाया जा चुका है।
गौरतलब है कि श्री मोदी ने कल ट्वीट कर कहा था, “केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए 32 सूत्री राहत पैकेज की घोषणा और 10 छोटे बैंकों के विलय की पहल से लैंडिंग कैपेसिटी बढ़ाने जैसे जो चौतरफा उपाय किये हैं, उनका असर अगली तिमाही में महसूस किया जाएगा। वैसे तो हर साल सावन-भादो मंदी रहती है लेकिन इस बार मंदी का ज्यादा शोर मचाकर कुछ लोग चुनावी पराजय की खीझ उतार रहे हैं।” इस पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद ने मनोज झा ने कहा कि श्री मोदी की तस्वीर सभी विश्वविद्यालयों के अर्थशास्त्र विभाग में लगायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा ज्ञान और इतने बड़े ज्ञानी को उन्होंने पहले कभी नहीं देखा।


