Top
Begin typing your search above and press return to search.

सागर : आदिवासी परिवार के 4 सदस्यों की निर्मम हत्या,देर रात अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

सागर ! जिले के नरयावली थाना अंतर्गत किशनपुरा गांव में कल रात अज्ञात बदमाशों ने एक आदिवासी परिवार पर हमला कर परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी,

सागर : आदिवासी परिवार के 4 सदस्यों की निर्मम हत्या,देर रात अज्ञात बदमाशों ने किया हमला
X

कुल्हाड़ी और फरसे से सोते हुए लोगों पर ताबड़तोड़ हमला

महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा

सागर ! जिले के नरयावली थाना अंतर्गत किशनपुरा गांव में कल रात अज्ञात बदमाशों ने एक आदिवासी परिवार पर हमला कर परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं, सूचना मिलने पर सागर आईजीएएसपी सहित फोरेंसिक विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और उसने घटना की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुरा गांव में स्कूल के पास ये कच्चा मकान गोविन्द रावत आदिवासी का है। गोविंद अपने बेटे और बहुओं के साथ शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत करते हैं। इन पर हत्यारे काल बनकर टूट पड़े। रात के लगभग 2 बजे 6 से 10 की संख्या में चार पहिया वाहन से आये अज्ञात हमलाबरों ने कुल्हाड़ी और फरसे से घर में सोते हुए लोगों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा। इस घटना में चार लोगों को मौत के घाट उतार कर हमलावर भाग गए, और करीब 4 अन्य लोग घायल हुए हैं। ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कल रात गोविन्द का रिस्तेदार रंजीत अपने दोस्त के साथ आया हुआ था जो सागर के ही बंड़ा क्षेत्र का रहने वाला है रात वह अपने दोस्त के साथ घर के आंगन में ही सो रहा था, इस हमले में रंजीत और उसके दोस्त की सोते समय ही धारदार हथियार से हमलाबरों ने हत्या कर दी। फिर गोविन्द के परिवार को एक एक करके जगाया और कुल्हाड़ी फरसे से सब पर वार करते रहे, इस हमले में गोविन्द की पत्नी और बेटे भूपेंद्र की मौत हो गयी जबकि खुद गोविन्द और उसकी दोनों बहुएं और दो बच्चे घायल हो गए जिन्हें सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोविन्द आदिवासी का एक छोटा बेटा गांव के पास में चौकीदारी करता है सो वह घटना के समय घर में नहीं था।
सूचना मिलने पर अल सुबह तक पूरा गांव जाग चूका था। पूर्व सरपंच मुरारी यादव ने पुलिस को सुचना दी। सुबह सागर आईजी सतीश सक्सेना और एसपी सचिन अतुलकर ने घटना स्थल की जांच की और शवो का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार इस अंधे हत्याकांड की जड़ रिश्तेदार रंजीत हो सकता है क्योंकि गोविन्द आदिवासी की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है लेकिन रंजीत बंड़ा में ढाबा चलता है और जानकारी मिली थी की पिछले 3, 4 दिन से वह घर से लापता भी है इसलिए यह अंदेशा जताया जा रहा है कि रंजीत की ही किसी से दुश्मनी हो सकती है और हमलाबार उसे खोजते हुए किशनपुरा तक आ पहुंचे और इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।

आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित
सागर आई जी सतीश सक्सेना ने बताया, कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों का सुराग देने वाले को 30 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it