3 भालुओं ने किया हमला, जूझकर ग्रामीण ने बचाई जान
घर से खेत की ओर जाने निकले एक किसान पर 3 भालुओं ने एक साथ हमला कर दिया

कोरबा। घर से खेत की ओर जाने निकले एक किसान पर 3 भालुओं ने एक साथ हमला कर दिया। भालुओं से अपनी जान बचाने के लिए कृषक ने पूरी क्षमता के साथ संघर्ष किया और अंतत: सूझबूझ का परिचय देते हुए जख्मी ग्रामीण पानी से भरे खेत में कुछ मिनट साँसों को रोककर लेट गया। उसे मृत समझकर तीनों भालू वापस लौट गए।
जानकारी के अनुसार यह घटना कोरबा जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में स्थित व जटगा पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमझर की है। बताया गया कि अमझर का निवासी मेवाराम हर दिन की तरह शुक्रवार को भी अपने खेत में खड़ी फसल को देखने के लिए गया हुआ था। वह खेत तक पहुंच नहीं पाया था कि इससे पहले पहाड़ से नीचे की ओर आ रहे 3 भालुओं ने मेवाराम पर अचानक हमला कर दिया। एक साथ 3 भालुओं द्वारा किए गए हमले से पहले तो मेवाराम घबरा गया, लेकिन उसने जान बचाने के लिए अपना संघर्ष आसपास मौजूद संसाधनों की मदद से जारी रखा।
भालू उस पर हावी होने लगे थे एवं 3 भालुओं द्वारा जगह-जगह से नोच दिए जाने के कारण वह खून से लथपथ भी होता जा रहा था। इससे पहले की भालू उसे पूरी तरह नोच डालते, मेवाराम ने सूझबूझ का परिचय दिया व लहूलुहान हालत में खेत में सांस रोककर सो गया। मेवाराम के शरीर में कोई हरकत न होती देख भालुओं ने उसके आसपास चक्कर लगाया और मृत जानकर वहां से चले गए। भालुओं के दूर चले जाने के बाद मेवाराम ने पास मौजूद ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी व उनके साथ अस्पताल तक पहुंचा।
मेवाराम के मुताबिक भालुओं द्वारा हमला किए जाने से वह घबरा गया था और जान बचाने पेड़ पर भी चढ़ा था, लेकिन भालू ने पेड़ पर चढ़कर हमला कर दिया। फि लहाल मेवाराम का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। उसके हाथ, पैर और सिर में जख्म आये हैं। सूचना पर वन विभाग द्वारा भालुओं के हमले से जख्मी पीड़ित को आवश्यक प्रक्रिया के तहत आर्थिक सहायता राशि मुहैय्या कराने की कार्यवाही की जा रही है।


