Top
Begin typing your search above and press return to search.

बकरीद की नमाज अता कर लौट रहे युवक पर हमला

 कैला भट्टा ईदगाह से बकरीद की नमाज अता कर लौट रहे युवक के गले पर मोटरसाइकिल सवार युवक ने कुर्बानी की छुरी से हमला कर दिया

बकरीद की नमाज अता कर लौट रहे युवक पर हमला
X

गाजियाबाद। कैला भट्टा ईदगाह से बकरीद की नमाज अदा कर लौट रहे युवक के गले पर मोटरसाइकिल सवार युवक ने कुर्बानी की छुरी से हमला कर दिया। गला कटने से युवक वहीं गिर पड़ा। एक अन्य युवक ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उस पर भी छुरी से हमला कर दिया। आरोपी विजयनगर की ओर भाग निकला। गला कटने से घायल युवक की हालत गंभीर बनी है। दूसरे युवक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ऑटो चालक इरशाद कैला भट्टा में परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा इमरान (35) भी ऑटो चलाता है। शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे इमरान मर्कज मस्जिद में नमाज अता कर घर लौट रहा था। ईदगाह के पास पहुंचा था कि सफेद कुर्ता पहनकर मोटरसाइकिल पर आए एक युवक ने इमरान को रोका और छुरी से उसकी गरदन पर हमला कर दिया। इमरान वहीं गिर पड़ा। तभी पास से गुजर रहे अदनान (20) ने मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसके भी हाथ और कान पर छुरी से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मोटरसाइकिल लहराते हुए विजयनगर की ओर भाग निकला। एसएचओ कोतवाली लक्ष्मी सिंह चौहान ने बताया कि पास ही बने एक मंदिर केबाहर सीसीटीवी लगा है, मगर वह बंद था। पुजारी ने बताया कि सुबह सफाई के दौरान कैमरा बंद किया गया था। शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। इमरान के होश में आने के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

नाम पूछा और चाकू से कर दिया हमला

लोगों ने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल सवार युवक इमरान के पास पहुंचा और उसने इमरान से उसका नाम पूछा। साथ ही रास्ता भी पूछा। जैसे ही इमरान आगे बढ़ने लगा उसने छुरी निकालकर उसकी गर्दन पर चला दी। छुरी लगते इमरान की चीख निकल पड़ी और खून से लथपथ वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई। कुछ लोग मोटरसाइकिल सवार के पीछे दौड़े भी मगर वह भाग निकला।

देखती रही पुलिस, भाग खड़े हुए बदमाश

घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। कैला भट्टा इलाके को संवेदनशील घोषित करते हुए यहां भारी फोर्स तैनात किया गया था। घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर ही पुलिस तैनात थी। इसके बावजूद दो युवकों को घायल कर हमलावर भाग खड़ा हुआ। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि जल्द ही बदमाश दबोच लिया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it