भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के फरीदनगर में मंगलवार रात को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई
गाजियाबाद। मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के फरीदनगर में मंगलवार रात को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पर पत्थरबाजी एवं गोलीबारी भी की। पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है। फरीदनगर निवासी अय्यूब कुरैशी हापुड़ रोड स्थित फल एवं सब्जी मंडी में आढ़ती हैं।
मंगलवार को वह अपने पुस्तैनी मकान में चिनाई करा रहे थे। रात को गांव का इकराम अपने साथियों के साथ उनके मकान पर पहुंच गया। मकान पर चल रही चिनाई को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो थोड़ी देर में मारपीट में तब्दील हो गई। इकराम पक्ष ने अय्यूब और उनके पिता शब्बीर के साथ जबरदस्त मारपीट की। आरोपियों ने पत्थरबाजी भी की। इस दौरान आसपास में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। किसी तरह अपनी जान बचाकर अय्यूब अपने पिता के साथ थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी।
पुलिस ने इकराम, यूसूफ, अनवार, असरफ, असलम समेत दस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप भी लगाया है। इस बारे में एसओ भोजपुर एसपी सिंह कहना है कि मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गोलीबारी करने के आरोप की जांच की जा रही है। एसओ ने बताया कि अभी आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।


