बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, तीन बिजलीकर्मी व एक सब-इंस्पेक्टर घायल
बिजली संबंधी जांच के लिए गई बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड की टीम पर मुंडका के पास रनहौला गांव में असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया
नई दिल्ली। बिजली संबंधी जांच के लिए गई बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड की टीम पर मुंडका के पास रनहौला गांव में असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया, जिसमें बीएसईएस के तीन अधिकारी और दिल्ली पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गए। हालांकि, बीएसईएस टीम के साथ 20 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद भीड़ ने हमला कर दिया।
बिजली अधिकारियों के मुताबिक इस इलाके में बिजली की बड़ी पैमाने पर चोरी होती है। इसीलिए तीन महिला सुरक्षा गार्ड समेत बीएसईएस की 15 सदस्यीय टीम इस इलाके में बिजली चोरी पर नियंत्रण लाने के लिए छापेमारी पर गई थी।
उसी वक्त बिजली चोरी पर काबू पाने के प्रयास को विफल करने के उद्देश्य से लोगों की भीड़ वहां इकट्ठीी हो गई और वे बीएसईएस टीम और दिल्ली पुलिस कर्मियों पर पत्थर फेंकने लगे। इसमें बीएसईएस के तीन अधिकारी और दिल्ली पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गए और कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की और दो ग्रामीणों को गिरफ्तार भी कर लिया।
कंपनी के प्रवकता ने बताया कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के बीएसईएस के तामाम प्रयासों के बावजूद रनहौला में 40 प्रतिशत हानि हो रही है। इस इलाके में पिछले दो वर्षों के दौरान बिजली चोरी के 450 मामले पकड़े गए हैं, जिनमें लगभग 1200 किलोवॉट बिजली की चोरी पकड़ में आई है। जब भी यहां चोरी पकड़ने टीम छापा मारती है तो लोग हमला करते हैं।


