Top
Begin typing your search above and press return to search.

रूस के दागेस्तान में धार्मिक स्थलों पर हमला, 19 की मौत

रूस के दागेस्तान रिपब्लिक में हथियारबंद हमलावरों ने 15 पुलिस अधिकारियों और एक पादरी समेत 19 लोगों की हत्या कर दी. घटना के कारण 24 से 26 जून तक शोक घोषित किया गया है

रूस के दागेस्तान में धार्मिक स्थलों पर हमला, 19 की मौत
X

रूस के दागेस्तान रिपब्लिक में हथियारबंद हमलावरों ने 15 पुलिस अधिकारियों और एक पादरी समेत 19 लोगों की हत्या कर दी. घटना के कारण 24 से 26 जून तक शोक घोषित किया गया है.

हमलावरों ने 23 जून की शाम उत्तरी कॉकेशस के दागेस्तान में एक साथ दो शहरों को निशाना बनाया. रूसी शहर डर्बेंट में बंदूकधारियों ने एक यहूदी प्रार्थना स्थल और चर्च पर हमला किया. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, हमले में दोनों ही इमारतों ने आग पकड़ ली.

तकरीबन इसी वक्त दागेस्तान की राजधानी मखचकला में भी एक चर्च, एक यहूदी प्रार्थना स्थल और ट्रैफिक पुलिस के पोस्ट पर हमला किया गया. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हमले में 15 पुलिस अधिकारियों और चार नागरिकों समेत 19 लोग मारे गए हैं.

सभी हमलावरों के मारे जाने की खबर

प्रशासन ने आतंकवादरोधी कार्रवाई शुरू की, जिसमें सभी हमलावरों के मारे जाने की खबर है. समाचार एजेंसी एपी ने बताया कि कितने बंदूकधारी मारे गए हैं लेकिन अलग अलग स्रोत इसकी अलग-अलग संख्या बता रहे हैं. आतंकवादरोधी समिति ने पांच हमलावरों को मार गिराने की बात कही है, वहीं प्रांत के गवर्नर ने छह आक्रमणकारियों के मारे जाने की जानकारी दी है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमले में कितने चरमपंथी शामिल थे.

रिपब्लिक ऑफ दागेस्तान, उत्तरी कॉकेशस में बसा है. यह रूस के 21 रिपब्लिकों में से एक है. हमलावरों ने यहां डर्बेंट शहर के जिस यहूदी प्रार्थना स्थल को निशाना बनाया गया, वह यूनेस्को की वैश्विक विरासत सूची का हिस्सा है.

दागेस्तान मुसलमान बहुल आबादी वाला इलाका है. यहां ईसाई समुदाय एक छोटा सा अल्पसंख्यक समूह है. यहां यहूदी आबादी और भी कम है. दागेस्तान का यहूदी समुदाय यहां के माउंटेन ज्यू समूह का हिस्सा बताया जाता है. 'दि वर्ल्ड होलोकॉस्ट रिमेंब्रेंस सेंटर' की वेबसाइट के मुताबिक, माउंटेन ज्यू पूर्वी एवं दक्षिण कॉकेशस और चेचन्या, दागेस्तान समेत आधुनिक रूस के कई स्वायत्त रिपब्लिकों में रहते थे.

1990 और 2000 के दशक में उत्तरी कॉकेशस बड़े स्तर पर हिंसक संघर्ष का शिकार था. खासतौर पर दागेस्तान और चेचन्या की स्थिति काफी गंभीर थी, जहां हथियारबंद विद्रोही और रूसी सरकार आमने-सामने थे. यह तब यूरोप का सबसे बड़ा आंतरिक सशस्त्र संघर्ष था.

किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है

दागेस्तान के गवर्नर सेर्गेई मेलिकोव ने टेलिग्राम पर प्रसारित एक वीडियो में शोक जताते हुए कहा, "यह दागेस्तान और पूरे देश के लिए एक दुखद दिन है." मेलिकोव ने कहा, "हम समझते हैं कि आतंकवादी हमलों के पीछे कौन है और उनका क्या मकसद है." हालांकि, गवर्नर ने किसी संगठन का नाम नहीं लिया.

समाचार एजेंसी तास ने भी सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से बताया कि "जिन बंदूकधारियों ने मखचकला और देरबेंत में हमले को अंजाम दिया, वे एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के समर्थक है." हालांकि, दागेस्तान के एक सांसद अब्दुलखाखिम हदझियेव ने यूक्रेन और पश्चिमी देशों पर आरोप लगाते हुए दावा किया, "इसमें कोई संदेह नहीं कि ये आतंकवादी हमले किसी ना किसी तरह यूक्रेन और नाटो देशों की खुफिया एजेंसियों के साथ जुड़े हैं."

मॉस्को में शोक और डर का माहौल, लेकिन पुतिन के दावे पर आम सहमति नहीं

इससे पहले मार्च में रूस की राजधानी मॉस्को के एक कॉन्सर्ट हॉल पर हुए हमले में 145 लोग मारे गए थे. यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के करीब दो साल बाद हुए इस हमले के समय भी रूसी अधिकारियों ने बिना कोई साक्ष्य पेश किए हमले का संबंध यूक्रेन से जोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन कीव ने इन आरोपों से इनकार किया था.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it