पुलिस पर हमला रिवाल्वर की लूट, मुख्य आरोपी अभी भी फरार
कल रात पुलिस कर्मियों पर हमला कर एसआई का रिवाल्वर लेकर फरार होने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है

बिलासपुर। कल रात पुलिस कर्मियों पर हमला कर एसआई का रिवाल्वर लेकर फरार होने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है। आरोपी के परिवार के आधा दर्जन लोगों ने पुलिस कर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिए।
हमले में एक आरक्षक बुरी तरह घायल हो गया था, जिनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही रात को ही अधिकारी लाइन से बल लेकर बेलगहना के ग्राम पहन्दा पहुंचे जहां पूरी रात आरोपियों की तलाश की गई। आज सुबह पास के ही गांव से आधा दर्जन आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई आरोपी महिला मुख्य आरोपी की मां है। बचे आरक्षकों पर परिवार वालों के साथ मिलकर सब्बल से हमला किया था। पुलिस ने तब्बल को जब्त कर लिया है। इस मामले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा ग्रामीण का कहना है कि परिवार के बाकी आरोपी भी जल्द पुलिस की पकड़ में आ जाएंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने बताया कि कोटा थाना के बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम पहंदा निवासी उत्तम साव के खिलाफ बेलगहना चौकी में 2017 में छेड़खानी का मामला दर्ज है। आरोपी की तलाश में पुलिस लगी हुई थी। कल शाम चौकी प्रभारी को पता चला कि आरोपी उत्तम अपने घर में है। चौकी प्रभारी रामनरेश गौतम, हवलदार तिलाकार आरक्षक धर्मेन्द्र साहू के साथ सीधे ग्राम पहुंदा पहुंचे जहां पर पुलिस कर्मियों और आरोपी के परिवार वालों के बीच कहा-सुनी हो गई।
परिवार के आधा दर्जन सदस्य टंगिया, तब्बल, राड लेकर आ गए और पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। एसआई रामनरेश और उत्तम के बीच एसआई का रिवाल्वर लेकर जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ। इधर धारदार हथियार के हमले में हवलदार बुरी तरह घायल हो गया। एसआई और आरक्षक घायल होने के बाद भी रिवाल्वर लेकर भागे आरोपी का पीछा करते हुए जंगल की तरफ गए लेकिन वह नहीं मिला।
घटना की जानकारी लगते ही कोटा थाना का स्टाफ भी घटनास्थल पहुंचा तब तक परिवार के सारे सदस्य वहां से भाग चुके थे। रात को ही बल रवाना किया गया। दर्जनों जवान आरोपियों को पूरी रात तलाशते रहे। आज मुख्य आरोपी की मांग भागवती बाई को पुलिस ने पास के गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के पास से हमले में प्रयोग किया गया तब्बल जब्त किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा ने बताया कि पुलिस की टीम मुख्य आरोपी समेत अन्य लोगों की तलाश में लगी हुई है।


