एनपीसीएल व पुलिस टीम पर हमला
नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में तुगलपुर कस्बे में एनपीसीएल और पुलिस की टीम पर स्थानीय नागरिकों ने हमला कर दिया
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में तुगलपुर कस्बे में एनपीसीएल और पुलिस की टीम पर स्थानीय नागरिकों ने हमला कर दिया। आरोप हैं कि बिजली चैकिंग करने गई एनपीसीएल की टीम का स्थानीय लोगो ने हमला कर दिया उनके बचाव में आई पुलिस टीम को भी लोगों ने पीट दिया।
एनपीसील की टीम की तरफ से पांच लोगों को चोटें आई। घायल लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वही कुछ लोगों ने एनपीसीएल के कर्मचारियों पर घर में घुसकर महिलाओं से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया । थानों में दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कराया गया।
एनपीसीएल की तीन टीमें सोमवार को नॉलेज पार्क क्षेत्र में तुगलपुर में पहुंची। विद्युत अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने यहां स्थित एक मकान में रह रहे लोगों ने कटिया डालकर की जा रही विद्युत चोरी पकड़ ली। मकान मालिक ने अपने घर व किरायेदारों के कमरों में चोरी की बिजली आपूर्ति की हुई थी। टीम ने कार्रवाई के उद्देश्य से मौके की दो कैमरों से रिकार्डिंग शुरू कर दी। इस पर वहां जमा हुए लोग भड़क गए और उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
आरोप है कि हमले में जेई साहिल शर्मा, जेई योगेश, सुपरवाइजर अकरम, सुपरवाइजर मनोज भाटी और लाइनमैन जहीर जख्मी हो गए। आरोप है कि लोगों ने दो कैमरे, दो मोबाइल, एक मैप जीपीएस मशीन और सोने की चेन छीन ली। टीम की कार्रवाई के दौरान एक एसआई व दो कांस्टेबल पुलिस लाइन के मौजूद थे लेकिन दो कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डायल-100 पर सूचना मिलने के बाद नॉलेज पार्क थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दो-तीन लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया। विद्युत टीम के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने विरोध कर हिरासत में लिए गए दो युवकों को छुड़ा लिया। हालांकि एक मकान मालिक को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई।
इस मामले दूसरे पक्ष के भी बड़ी संख्या में लोग थाने पर जमा हो गए। लोगों का आरोप था कि विद्युत टीम जबरन घर में घुसकर फोटो व वीडियोग्राफी कर रही थी। इसका महिलाओं ने विरोध किया तो टीम के लोग अभद्रता करने लगे। आरोप है कि इस दौरान एक महिला से छेड़छाड़ भी की गई। नॉलेज पार्क थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली हैं दोनों पक्षों के मामले की जांच की जा रही है।


