जैन के बहाने कपिल मिश्रा ने बोला केजरीवाल पर हमला
सत्येंद्र जैन के घर सीबीआई के पहुंचने पर प्रतिक्रिया देते हुए आप विधायक व पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आज सत्येंद्र जैन के घर सीबीआई ने पहुंच कर उनकी धर्मपत्नी से पूछताछ की है

नई दिल्ली। सत्येंद्र जैन के घर सीबीआई के पहुंचने पर प्रतिक्रिया देते हुए आप विधायक व पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आज सत्येंद्र जैन के घर सीबीआई ने पहुंच कर उनकी धर्मपत्नी से पूछताछ की है जिसके बाद सत्येंद्र जैन और उनकी पत्नी की 56 फर्जी कंपनियां पकड़ी गई हैं।
उन्होंने कहा कि कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटर जिनके माध्यम से काला धन को सफेद किया गया उनके बयानों में भी सारे तथ्य दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि 16 करोड़ का काला धन सत्येंद्र जैन की एक कंपनी ने खुद ही स्वीकार कर लिया है।
कपिल ने कहा कि करीबन 200 बीघा बेनामी जमीन औचंदी कलां, ककरौला और बवाना में पाई गई है और सत्येंद्र जैन इस बेनामी जमीन के बारे में मान भी चुके हैं। जमीन के दस्तावेज और खरीदने के सारे दस्तावेज सीबीआई के सामने आ चुके हैं तो वहीं हवाला व काले धन के हर दस्तावेज एजेंसियों के पास। हैं।
उन्होंने कहा कि सत्येंद्र को बचाना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मजबूरी है क्योंकि इन सभी अपराधों में केजरीवाल हिस्सेदार हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि लूट के माल में हिस्सेदारी केजरीवाल के परिवार तक पहुंची है। सत्येंद्र जैन का बचाव आज केजरीवाल की मजबूरी है। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग के कई और घोटालों की जांच अभी जारी है। आज से केजरीवाल का खेल खत्म हो गया है क्योंकि झूठ के पांव नही होते।


