लखनऊ में कश्मीरियों पर हमला निंदनीय: जेटली
जेटली ने आज उत्तरप्रदेश के लखनऊ में तीन कश्मीरी विक्रेताओं पर हमले की निंदा की है और कहा कि देश को आतंक के खिलाफ लड़ाई में जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की जरूरत है

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज उत्तरप्रदेश के लखनऊ में तीन कश्मीरी विक्रेताओं पर हमले की निंदा की है और कहा कि देश को आतंक के खिलाफ लड़ाई में जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की जरूरत है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बेगुनाह कश्मीरियों पर हमले निंदनीय हैं।
The attack on innocent Kashmiris is condemnable. Our fight is against the separatists and terrorists. We need the people of Jammu and Kashmir with us in the fight against terror.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) March 7, 2019
हमारी लड़ाई अलगाववादियों और आतंकवादियों से है। हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की जरूरत है।"
लखनऊ में दक्षिणपंथी संगठन विश्व हिंदू दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने तीन कश्मीरियों की 'सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकने वाले' बताकर पिटाई कर दी, जिसके बाद उन्होंने यह बयान दिया।
घटना बुधवार की है, जब इस समूह से संबंध रखने वाले कार्यकर्ताओं ने डालीगंज पुल पर सूखे मेवे बेच रहे कश्मीरियों को पीटना शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विक्रेताओं को बुरी तरह पीटा गया और उनके सामान को फेंक दिया गया। हमलावरों ने कश्मीरियों को पत्थरबाज बताया और उन्हें आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा।


