जम्मू के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के गश्ती दल पर हमला, तलाशी अभियान शुरू
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में आज आतंकवादियों ने गश्त लगा रहे सुरक्षाबलों के एक दल पर हमला कर दिया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में आज आतंकवादियों ने गश्त लगा रहे सुरक्षाबलों के एक दल पर हमला कर दिया।
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह राज्य की अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत आज कुपवाड़ा जायेेंगे जहां वह प्रधानमंत्री विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जंगलों में छिपे हुए आतंकवादियों ने सुबह गश्त पर तैनात सुरक्षाबलों के एक दल पर स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया। सुरक्षाबल के जवानों ने भी आतंकवादियों के इस हमले का करारा जवाब दिया, लेकिन आतंकवादी वहां से भाग निकले।
इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है।
इससे पहले गुरुवार को कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों ने गश्त लगा रहे सेना के एक दल पर हमला कर दिया जिसमें दो जवान घायल हो गए थे, जिसमें गंभीर रूप से घायल एक जवान शहीद हो गया है।
गौरतलब है कि पिछले एक माह के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की घुसपैठ करने की तीन कोशिशों को नाकाम करते हुए नौ आतंकवादियों को मार गिराया है।


