दुकान पर सो रहे कर्मचारियों पर हुआ हमला
कासना कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बाजार में बेल्डिंग की दुकान पर सो रहे कर्मचारियों पर कुछ लोगों ने हमला किया
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बाजार में बेल्डिंग की दुकान पर सो रहे कर्मचारियों पर कुछ लोगों ने हमला किया। हमले में दुकान पर दो कर्मचारियों को सर पर गंभीर चोट आई। पीड़ितों ने कासना पुलिस को हमलों की शिकायत की।
कासना कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बाजार में स्थित बेल्डिंग की दुकान है। दुकान पर काम करने वाले आबिद और मोबिन ने पुलिस को शिकायत में बताया कि दोनों दुकान पर सोमवार की देर रात सो रहे थे। दुकान पर करीब 11 बजे सात आठ लोग हथियार के साथ आए और उन लोगों ने दुकान पर सो रहे लोगों के ऊपर राड से हमला कर दिया। हमले में आबिद और मोबिन को गंभीर रूप से सर पर चोटें आई।
आबिद ने पुलिस को बताया कि उन पर पहले भी हमला किया गया था। आबिद और मोबिन ने अपने ऊपर हुए हमले में आरोपियों में से एक की पहचान कर ली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। कासना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मारपीट की शिकायत की गई हैं मामला दर्ज कर जल्द हमलावरों को हिरासत में ले लिया जाएगा।


