Begin typing your search above and press return to search.
जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला, चार जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबल (सीआरपीएफ) के काफिले पर गुरुवार सुबह हमला हुआ, जिसमें सीआरपीएफ चार जवान घायल हो गये।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबल (सीआरपीएफ) के काफिले पर गुरुवार सुबह हमला हुआ, जिसमें सीआरपीएफ चार जवान घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार आतंकियों ने अनंतनाग के लजीबल में सुरक्षाबल के काफिले पर फायरिंग की है। इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
ऐसी आशंका है कि आतंकी इसी इलाके में छिपे में हो सकते हैं. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
J&K: #CRPF vehicle attacked by terrorists in #Anantnag dstrict. 4 jawans injured
— ANI (@ANI) November 2, 2017
#Visuals: CRPF vehicle attacked by terrorists in J&K's #Anantnag district. Four jawans injured. pic.twitter.com/LZp5yajbps
— ANI (@ANI) November 2, 2017
Next Story


