कांग्रेस विधायक पर हमला चौंकाने वाला : येदियुरप्पा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कांग्रेस विधायक तनवीर सैत पर हुए हमले पर हैरानी जताते हुए सोमवार को कहा कि राज्य सरकार उनके इलाज का पूरा खर्च उठाएगी

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कांग्रेस विधायक तनवीर सैत पर हुए हमले पर हैरानी जताते हुए सोमवार को कहा कि राज्य सरकार उनके इलाज का पूरा खर्च उठाएगी।
पत्रकारों से बात करते हुए श्री येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने मैसूर के पुलिस आयुक्त और उपायुक्त दोनों से ही श्री सैत के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
कोलंबिया एशिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर उपेंद्र शेनॉय ने कहा, “अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने श्री सैत की सर्जरी की जिससे उनका खून निकलने से रोका जा सके। लेकिन हमले के कारण उनके रीढ़ या अन्य अंगों पर कोई गंभीर चोट लगी है उसके लिए हमें उनके कुछ टेस्ट करने होंगे।”
डॉ शेनॉय ने कहा, “उनकी हालत अभी गंभीर है। लेकिन उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। उन्हें अगले 24 से 48 घंटों तक आईसीयू में रखा जाएगा।”


