एटीएस ने बांग्लादेशियों के पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आतंकवादी निरोधक दस्ते ने बांग्लादेशियों के पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया जिसमें एक बांग्लादेशी भी शामिल है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आतंकवादी निरोधक दस्ते (यूपी एटीएस) ने बांग्लादेशियों के पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया जिसमें एक बांग्लादेशी भी शामिल है।
एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक असीम अरुण ने बताया कि अभिसूचना विभाग एवं सहारनपुर पुलिस के सहयोग से सयुंक्त रुप से कार्रवाइ करते हुए एटीएस ने गाज़ियाबाद तथा सहारनपुर से फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर बांग्लादेशियों के पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि एटीएस को सूचना मिली थी कि फर्जी आधार कार्ड तथा अन्य प्रमाण पत्रों के आधार पर भारत में अवैध रूप से रह रहे तथा विदेश जाने तथा भेजने वाले बांग्लादेशियों का एक गिरोह सक्रिय है। जाँच के दौरान पता चला कि यूसुफ अली नाम के एक व्यक्ति ने भी देवबन्द से ही फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवा लिया है और वह इस गिरोह का सक्रिय सदस्य है तथा वर्तमान में गाजियाबाद जिले के मुरादनगर इलाके में कुर्सी गांव में रह रहा है।
अरुण ने बताया कि यूसुफ को कुर्सी गांव से गिरफ्तार कर उसके पास से यूसुफ द्वारा फर्जी पते पर बनवाए गये दो आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, वोटर कार्ड, मूल निवास पहचान पत्र, पासपोर्ट की छायाप्रति, विभिन्न बैंक की चेक बुक, पास बुक, एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल, चार अन्य लोगों के पश्चिम बंगाल के पते के वोटर कार्ड तथा आधार कार्ड, पासपोर्ट, ग्राम पंचायत प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस की अनेक छायाप्रतियां बरामद की हैं।
उन्होंने बताया कि इसके बाद देवबन्द से वसीम अहमद तथा अहसान अहमद को गिरफ्तार कर उनके पास से लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, बड़ी संख्या में फोटो, बने अधबने प्रमाण पत्र तथा अनेक प्रमाण पत्रों की सैंकड़ों छायाप्रति बरामद हुई हैं।
अरुण ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से मिली जानकारी के अनुसार ये लोग शपथ पत्र तथा स्कूल के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर फर्जी पते पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड तथा मूल निवास आदि अन्य प्रमाण पत्र तैयार करा लेते थे तथा संबंधित विभागों में साठगांठ कर जाँच पूरी करा पासपोर्ट बनवा लेते थे। इसके बदले में बांग्लादेशियों से काफी पैसा वसूल करते थे।
उन्होंने बताया कि यूसुफ के खातों में सऊदी अरब से भी कई बार एक एक लाख से अधिक पैसों का लेन देन हुआ है जिसकी जानकारी की जा रही है।
अरुण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को सम्बंधित अदालत में पेश करने के बाद ट्रांज़िट रिमांड लेकर लखनऊ लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों लोगों के विषय में राष्ट्रीय सुरक्षा तथा आतंकवाद से जुड़े पहलुओं पर यूपी एटीएस तथा अन्य एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं।


