एटीएस ने पाकिस्तान पैसा भेजने वाले 2 लोगों को किया गिरफ़्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (यूपीएटीएस) ने पाकिस्तानी हैण्डलरों के द्वारा भारतीय नागरिकों को ठगकर वहां पैसा भेजने के आरोप में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (यूपीएटीएस) ने पाकिस्तानी हैण्डलरों के द्वारा भारतीय नागरिकों को ठगकर वहां पैसा भेजने के आरोप में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है।
एटीएस प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि भारत का एक व्यक्ति प्रकाश पाकिस्तान के मामू, नज़ीर एवं असग़र नाम के व्यक्तियों के संपर्क में है, जो भारत में फर्जी लॉटरी की गतिविधियों में संलिप्त हैं | इस सूचना को एटीएस की नोएडा यूनिट द्वारा विकसित किया गया |
उन्होंने बताया कि नोएडा एटीएस टीम ने शामली के रहने वाले प्रकाश उर्फ़ जयप्रकाश रूहेला निवासी मोहल्ला- रामशाला जो गाजियाबाद के क्लासिक रेजीडेंसी, राजनगर एक्सटेंशन में रहता है के अलावा मूल रुप से मुजफ्फरनगर निवासी धीरुद्दीन चौधरी को पसोंडा साहिबाबाद गाजियाबाद से गिरफ्तार किया ।
प्रवक्ता के अनुसार इस सम्बन्ध में एटीएस के लखनऊ थाने पर मुक़दमा दर्ज कराया गया है। प्रारम्भिक पूछताछ से जय प्रकाश का 10 पाकिस्तानी हैण्डलरों से लगातार संपर्क तथा लॉटरी फ्रॉड का पैसा उनके निर्देश पर भेजने
की पुष्टि हुई है । इसके अतिरिक्त बिहार छत्तीसगढ़ तथा कलकत्ता में पाकिस्तानी हैण्डलारो के इशारे पर काम करने वाले लोगो के नाम प्रकाश में आये हैं। अभी तक केवल 12 बैंक खातो का विवरण उपलब्ध हो पाया है जिनमे पिछले डेढ़ माह में 15 लाख से अधिक पैसे लॉटरी फ्रोड से अर्जित कर पाकिस्तानी हैण्डलरो को भेजे गये हैं। अभी बड़ी संख्या में प्राप्त बैंक अकाउंट का विवरण आना शेष है I इसके अतिरिक्त धीरूद्दीन के मोबाइल फ़ोन में संचित बैंक जमा पर्चियों से 20 लाख से अधिक धनराशि पाकिस्तानी हैण्डलरों के निर्देश पर उन्हें भेजे जाने की पुष्टि हुई है |
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से विभिन्न बैंकों के 32 एटीएम कार्ड और अन्य कागजात बरामद किए गये हैं । इन लोगों से लॉटरी फ्रॉड में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की जानकारी के अलावा लॉटरी फ्रॉड का पैसा टेरर फंडिंग में प्रयोग तो नहीं हो रहा है, का पता लगाने के अलावा लॉटरी फ्रॉड में ठगे गये पीड़ितों का पता लगाना। भारी मात्रा में मिले बैंक अकाउंट का विवरण प्राप्त कर विश्लेषण करना बाकी है।
गौरतलब है कि जय प्रकाश वर्ष 2013 में भी लाटरी फ्रॉड में ही रुड़की कोतवाली , उत्तराखंड से जेल जा चुका है तथा धीरुद्दीन तीन मुकदमों में जेल जा चुका है | मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना के गाँव लाक में धारा 396
लस्कर रूडकी से टायर लूट में तथा बागपत में हत्या के मामले में जेल गया था। इन अभियोगों का विवरण प्राप्त किया जा रहा है । गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है ।


