एटीएम हैंग करने वालों को रंगे हाथ दबोचा
राजस्थान में अलवर जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्ड बदलकर एटीएम राशि निकालने के दो आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्ड बदलकर एटीएम राशि निकालने के दो आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि विक्रम ने तिजारा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई कि वह बड़ौदा बैंक से राशि निकालने आया था, वहां मौजूद दो युवकों ने चकमा देकर मेरा कार्ड बदल लिया और खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिये। पुलिस ने बताया कि जब विक्रम के मोबाइल पर 25 हजार निकलने का संदेश आया तो उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया इस पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और आरोपियों को दबोंच लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग एक दर्जन एटीएम कार्ड बरामद किये हैं। पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से 25 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। आरोपियों की पहचान भरतपुर के कामां के पहाड़ी थाना क्षेत्र के ताहिर और सत्तम के रूप में हुई है।


