कांकरिया के सूखे कुएं में मिली एटीएम और तिजोरी
राजस्थान में झुंझुनू जिले जिले के खेतड़ी उपखंड के कांकरिया के एक सूखे कुएं में पुलिस ने एक एटीएम और एक तिजोरी बरामद की है

झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले जिले के खेतड़ी उपखंड के कांकरिया के एक सूखे कुएं में पुलिस ने एक एटीएम और एक तिजोरी बरामद की है।
मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश शर्मा ने बताया कि बबाई चौकी में ग्रामीणों ने सूचना दी कि गांव के एक सूखे कुएं में कुछ वस्तुयें पड़ी हैं। इस पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक एटीएम तथा एक तिजोरी निकाली। जिसे खेतड़ी पुलिस थाने में रखवाया। उक्त एटीएम मशीन और तिजोरी मिलने पर पास पड़ौस के थानों तथा हरियाणा पुलिस को सूचना दी गई तो नांगल चौधरी थाने के एएसआई कुलदीपकुमार खेतड़ी थाने में आए और उन्होंने बताया कि उक्त तिजोरी हमारे इलाके से चोरी हुई है।
कुलदीपकुमार ने बताया कि 18 जून को सुनीलकुमार सोनी नांगल चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी थाना रोड पर सोने चांदी की दुकान है। जिसका रात्रि को अज्ञात चोरों ने शटर तोडक़र तिजोरी चुरा ली। तिजोरी में दो लाख 70 हजार की नकदी, 25 से 26 किलो चांदी एवं 450 ग्राम सोना रखा हुआ था। जिसे अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। एटीएम के बारे में जांच की जा रही है। खेतड़ी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


