हरियाणा के सभी जिलों में बनेंगे एथलेटिक ट्रैक और हॉस्टल
हरियाणा के सभी 22 जिलों में एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉस्टल बनाए जाएंगे

हिसार। हरियाणा के सभी 22 जिलों में एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉस्टल बनाए जाएंगे।
राज्य के खेल निदेशक जगदीप श्योराण ने आज यहां महाबीर स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की बास्केटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन के अवसर पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये यह जानकारी दी और कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और खेल मंत्री अनिज विज ने इस परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
उन्होंने बताया कि एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक के लिए 11 करोड़ रूपये तथा खेल हॉस्टल के निर्माण के लिए सभी जिलों को तीन-तीन करोड़ रुपये का बजट जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल सुविधाएं बढ़ाने तथा विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार करने के लिए सरकार ने गत तीन साल में जो प्रयास किए हैं वे गत 47 साल के दौरान किसी सरकार ने नहीं किए। इनके अगले दो सालो में बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे।
श्योराण ने कहा कि प्रदेश में 1100 स्वर्ण जयंती खेल नर्सरियों के माध्यम से विभिन्न र्स्पधाओं के खिलाड़ी तैयार किये जाएंगे। इनमें से 440 नर्सरियां तैयार हो चुकी हैं तथा शेष 660 जल्द शुरू होंगी। इन खेल नर्सरियों में 30 हजार बच्चों को नियमित प्रशिक्षण मिलेगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले के लिए 35-40 करोड़ रुपये की लागत से मल्टी पर्पज हॉल बनाने के लिए भी सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है। यह एक प्रकार का इंडोर मिनी स्टेडियम होगा जो पूरी तरह से वातानुकूलित होगा और जिसमें 4000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी।


