एथलीट मीट में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
एसेंट इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने प्रज्ञान स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल एथलीट मीट में बेहतरीन प्रदर्शन किया

ग्रेटर नोएडा। एसेंट इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने प्रज्ञान स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल एथलीट मीट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दो दिवसीय एथलेटिक मीट में एसेंट सहित 16 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। अंडर-11 और 15 वर्ष के आयुवर्ग की लम्बी कूद में कक्षा छठीं के हर्ष भाटी और कक्षा ग्यारहवीं के रोशन कुमार सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया।
शॉटपुट में कक्षा दसवीं के पुरुषोत्तम ने भी रजत पदक प्राप्त कर अपना हुनर दिखाया। वहीं 800 मीटर की रिले रेस में कक्षा नवमीं के नवीन नागर 400 मीटर की रेस में 11वीं के प्रथम पांडे और 200 मीटर की रेस में कक्षा ग्यारहवीं के ही दीपांशु भाटी ने कांस्य पदक से तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 और 400 मीटर की रिले रेस में रजत पदक पर अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए अंडर 11 आयु वर्ग में कक्षा छठीं से हर्ष भाटी, आशुतोष तिवारी, पांचवी के सुगंध खारी और कक्षा सातवीं के अभिषेक कपासिया, अंकित कुमार और दसवीं कक्षा के अभय मावी ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य विरेंद्र बंसल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी तथा साथ ही भविष्य में अपने बुलंद हौसलों से अपने मुख्य लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।


