Top
Begin typing your search above and press return to search.

एटीसी की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात एटीसी की सतर्कता से एक संभावित हादसा टल गया ।

एटीसी की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
X

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात एटीसी की सतर्कता से एक संभावित हादसा टल गया जिसमें एक विमान के रनवे खाली करने से पहले ही दूसरे विमान ने उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ना शुरू कर दिया था। दोनों विमानों में चालक दल के सदस्यों के अलावा कुल 319 यात्री सवार थे।

एक विमान स्पाइस जेट का था जिसमें 146 यात्री सवार थे जबकि दूसरा विमान इंडिगो था जिसमें 173 यात्री सवार थे। दोनों एयरलाइंसों से मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब नौ बजे इंडिगो की बेंगुलुरु से अहमदाबाद आ रही उड़ान संख्या 6ई-1156 ने हवाई अड्डे पर लैंड किया था और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने उसे रनवे के अंत में स्थित टैक्सीवे ए से होकर जाते हुये रनवे खाली करने का निर्देश दिया था।

इस बीच एटीसी ने स्पाइसजेट की अहमदाबाद से दिल्ली जा रही उड़ान संख्या एसजी-912 को रनवे पर उड़ान भरने की अनुमति दे दी। सूत्रों का कहना है कि इंडिगो के पायलट एटीसी को बताया कि उसने रनवे खाली कर दिया है। इसके बाद ही स्पाइसजेट को उड़ान भरने की अनुमति दी गयी।

इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि हालाँकि, टैक्सीवे पर कुछ खरगोशों के आ जाने से विमान को रास्ते में ही रुकना पड़ा और उसका अगला हिस्सा टैक्सीवे पर तथा पिछला हिस्सा रनवे पर रह गया।

इधर स्पाइसजेट के विमान बोइंग 737-700 ने रनवे के दूसरे छोड़ से उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ना शुरू कर दिया था। तभी एटीसी की नजर इंडिगो के विमान के रनवे पर रह रहे पिछले हिस्से पर पड़ी और उसने “होल्ड पोजिशन” बोलकर स्पाइस जेट के पायलटों को रुकने का निर्देश दिया। स्पाइसजेट के पायलटों ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक लिया और ‘बे’ में वापस ले आये। इस प्रकार एक संभावित हादसा टल गया।

स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने दावा किया कि उनके पायलट हमेशा एटीसी के निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहे थे और इस प्रकार एटीसी तथा उनके पायलटों ने कोई हादसा होने से बचा लिया।

इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों विमानों के बीच काफी दूरी थी और टकराने जैसी कोई स्थिति पैदा नहीं हुई थी। उसने बताया कि मामले की जानकारी नियामक (नागर विमानन महानिदेशालय) को दे दी गयी है।

एक अन्य घटना में शुक्रवार रात ही अहमदाबाद हवाई अड्डे पर दुबई के लिए जा रहा स्पाइसजेट का विमान बोइंग 737-800 (उडान संख्या एसजी 015) तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के लिए रनवे पर जाने के बाद वापस आ गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it