मुंबई को इतिहास रचने से एटीके ने रोका
मुंबई चौथे स्थान पर है और एटीके छठे स्थान पर

मुंबई। दो बार की विजेता एटीके ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में मुंबई सिटी एफसी के विजय रथ को रोकते हुए उसे इतिहास नहीं रचने दिया। मुंबई और एटीके के बीच मुंबई फुटबाल एरेना में खेला गया मैच गोलरहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
इसी के साथ मुंबई आईएसल के इतिहास में लगातार चार जीत हासिल करने से चूक गई। अगर मुंबई यह मैच जीत जाती तो वह लीग में लगातार चार जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन जाती। एटीके ने शनिवार को खेले गए इस मैच मेजबान टीम के इस ऐतिहासिक सपने को उसके घर में ही तोड़ दिया।
यह मैच दोनों टीमों का इस सीजन में दूसरा ड्रॉ है। इस ड्रॉ से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है, हालांकि अंकतालिका में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई आठ मैचों में चार जीत, दो हार और दो ड्रॉ के साथ 14 अंक लिए चौथे स्थान पर है जबकि एटीके आठ मैचों में तीन जीत, तीन हार और दो ड्रॉ के बाद छठे स्थान पर ही है।
मेजबान टीम इस मैच में जीत की हैट्रिक लगा बेहतरीन फॉर्म के साथ उतरी थी और वहीं एटीके को उससे सतर्क रहने की जरूरत थी। मैच के चौथे मिनट में एटीके को फ्री किक मिली। मैनजुएल लैंजारोते ने इस पर गोल करने का प्रयास किया लेकिन एटीके का यह खिलाड़ी विफल रह गया।
मुंबई के पास भी पांच मिनट बाद गोल का मौका आया जो राफेल बास्तोस के हाथों से चला गया। मुंबई के आक्रामक खेल ने मैच के साथ रफ्तार पकड़ ली थी।
इसकी बानगी एटीके के घेरे में उसकी मौजूदगी से पता चल रही थी। इसी बीच एवरटन सांतोस ने एटीके के कोमल थाटल को छका एक हाफ चांस बनाया। हालांकि वह उसे अंजाम तक नहीं पहुंचा सके।


