देश की सौ नदियों में विसर्जित होंगी अटल जी जी की अस्थियां: खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां देशभर की करीब एक सौ नदियों में विसर्जित की जा रही

बहादुरगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां देशभर की करीब एक सौ नदियों में विसर्जित की जा रही हैं और जहां भी ये पहुंच रही हैं वहां इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं।
खट्टर ने प्रदेश भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष और विधायक सुभाष बराला के दिल्ली से अस्थि विसर्जन यात्रा लेकर यहां पहुंचने पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार, लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बनवारी लाल, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज, सांसद धर्मबीर, राज्यसभा सदस्य डी.पी. वत्स, विधायक नरेश कौशिक, विधायक सीमा त्रिखा, हरिवंद्र कल्याण, प्रेम लता, उमेश अग्रवाल, मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, बिमला चौधरी और विक्रम यादव तथा भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और अन्य गणमान्यों ने भी अस्थि कलश पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री वाजपेयी की अस्थियां राज्य में कुरूक्षेत्र जिले के पेहोवा और यमुनानगर जिले के हथनीकुंड में विसर्जित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जनभावनाओं के अनुरूप राज्य के कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रैस-वे, गुरूग्राम ग्लोबल सिटी, हिसार हवाई अड्डे जैसी परियोजनाओं का नामकरण श्री वाजपेयी के नाम से करने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा है।


