'अटल बिहारी वाजपेयी', 'अटल बिहारी वाजपेयी' हैं, उनके जैसा और कोई नहीं हो सकता: शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ईश्वर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि वाजपेयी जैसा कोई और नहीं हो सकता

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ईश्वर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि वाजपेयी जैसा कोई और नहीं हो सकता।
आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए चौहान ने कहा कि वे वाजपेयी के स्वास्थ्य का हाल जानने दिल्ली जा रहे हैं, वाजपेयी सक्रिय राजनीति से दूर रहने के बाद भी हर पल प्रेरणा और आदर्श बने रहे, उनकी उपस्थिति मात्र से प्रेरणा और हौसला मिलता है, ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें जल्द स्वस्थ करे।
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्वस्थता के चलते मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के आतपातकालीन दिल्ली दौरे के कारण #JanAshirwadYatra का 16 अगस्त का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। ईश्वर श्री वाजपेयी को दीर्घायु प्रदान करें।
— Jan Ashirwad Yatra (@JanAshirvad) August 16, 2018
एक सवाल के जवाब में चौहान ने कहा कि कल स्वतंत्रता दिवस के उद्बोधन के दौरान भी उन्होंने श्री वाजपेयी की ही एक कविता का उल्लेख किया था, 'अटल बिहारी वाजपेयी', 'अटल बिहारी वाजपेयी' हैं, उनके जैसा और कोई नहीं हो सकता।
चौहान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान उन्होंने वाजपेयी के लिए प्रचार किया, ये उनका सौभाग्य है।


