Top
Begin typing your search above and press return to search.

बीपीएल परिवारों के लिए अटल आवास योजना वरदान

देश-प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कई ऐसे परिवार हैं, जिनके पास रहने के लिए खुद का घर नहीं है...

बीपीएल परिवारों के लिए अटल आवास योजना वरदान
X

रायपुर। देश-प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कई ऐसे परिवार हैं, जिनके पास रहने के लिए खुद का घर नहीं है. ऐसी स्थिति में बीपीएल एवं मध्यम वर्ग के लिए रहवास बड़ी समस्या बन जाती है. केंद्र एवं राज्य शासन ने ऐसे परिवारों के लिए आवास योजनाएं संचालित की हैं. अटल आवास योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को एक व्यवस्थित आवास देने की पहल की गई है. यह कहना है जिला रायगढ़ के बरमकेला विकासखंड के ग्राम पंचायत सांकरा के उपसरपंच भागीरथी साहू का. वे बताते हैं कि इनके पंचायत में आबादी लगभग 5 हजार है, जिनमें से 650 परिवार गरीबी रेखा के अंतर्गत हैं.

बीपीएल वर्ग के कई ऐसे परिवार हैं, जिनके पास घर नहीं था. परिवार मिट्टी एवं खपरैल मकान तथा झोपड़ियों में बसते थे. बरसात के मौसम में उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था. तेज बारिश में खपरैल की छत से पानी टपकता था और घरों में भर जाता था. वर्तमान में 110 परिवारों को अटल आवास योजना के तहत व्यवस्थित घर दिया गया है. अन्य 540 परिवारों के लिए आवास निर्माण का कार्य जारी है. वे बताते हैं कि गांव के 180 बीपीएल परिवार की महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का वितरण भी किया जा चुका है तथा अन्य हितग्राही महिलाओं को 2 महीने के अंदर गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा. पारंपरिक विधि से भोजन बनाने की प्रक्रिया जैसे जंगल से लकड़ी लाना, पेड़ काटना, गोबर के कंडे बनाकर उन्हें चलाना, कोयले से भोजन पकाना इत्यादि की प्रथा अब कम हो रही है, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा तो हो ही रही है. साथ ही चूल्हा-चौका करने वाली महिलाओं को धुएं की वजह से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती थी, उस पर भी काफी हद तक रोक लगी है.

उपसरपंच साहू बताते हैं कि ग्राम पंचायत सांकरा दशक भर पहले आवागमन की समस्या को लेकर काफी चिंतित था, क्योंकि व्यापार व स्वास्थ्य संबंधी कारणों से उन्हें 17 किलोमीटर दूर सरिया शहर जाना पड़ता था. वहां तक पहुँचने के लिए उन्हें उड़ीसा राज्य से होकर जाना पड़ता था, क्योंकि सांकरा और पास के मुख्य शहर सरिया के बीच में एक नदी है, जिसकी दूरी लगभग 2 किलोमीटर है।

वर्ष 2012 में नदी पर पुल बनाने की मांग की गई थी. शासन से पुल बनाने की अनुमति मिली. वर्तमान में एक पुल निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. इससे ग्राम पंचायत सकरा और सरिया शहर की दूरी मात्र 11 किलोमीटर हो गई है. आवगमन में अब कम समय लगता है.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it