एटक ने फूंका एचआर हेड का पुतला
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बालको एटक द्वारा बालको के मानव संसाधन प्रमुख मेजर कुमुद कुमार का पुतला आज शाम परसाभाठा चौक पर फूंका गया

कोरबा-बालकोनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बालको एटक द्वारा बालको के मानव संसाधन प्रमुख मेजर कुमुद कुमार का पुतला आज शाम परसाभाठा चौक पर फूंका गया।
एटक कार्यकर्ताओं ने इससे पहले स्टेट बैंक से परसाभांठा तक रैली निकाली। चौक पर आमसभा ली गई। इसके पश्चात पुतला फूंका गया। एटक महासचिव एमएल रजक ने सभा के जरिए प्रबंधन से मांग की कि अगला मानव संसाधन प्रमुख ऐसा व्यक्ति आये जो एचआर व श्रम कानून का जानकार हो। यह भी कहा कि कुमुद कुमार के पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में जो श्रम विरोधी कार्य हुए हैं, उन्हें भविष्य में सुधारा जाए।
दूसरी ओर पुतला दहन और प्रदर्शन के मद्देनजर स्थानीय पुलिस व बालको सुरक्षा कंपनी के जवान मौके पर तैनात रहे। प्रबंधन के मुताबिक पुलिस ने पुतले को जब्त कर लिया और इस दौरान एटक पदाधिकारियों व पुलिस के बीच झूमा-झटकी भी हुई। बालको सिक्युरिटी टीम के सदस्यों ने तैयार अग्रिशामक उपकरणों से पुतला दहन के प्रयास को विफल कर दिया। प्रबंधन की मानें तो पुतला दहन व प्रदर्शन में अधिकांश ऐसे लोग नजर आये जिनका यूनियन के कार्यकलाप से कोई सीधा वास्ता नहीं है।
पहले ही कई श्रमिक संघों ने इसे निंदनीय बताते हुए खुद को कार्यक्रम से अलग कर लिया था। इंटक, नाम्स, वाम्स, बीएमएस, सीटू आदि ने दूरियां बनाये रखी।


