यूथ फेस्टिवल में दिखेगी सांस्कृतिक समागम की झलक
नेशनल यूथ फेस्टिवल की तैयारी की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रहा है, तैयारी में नेहरु युवा केंद्र, जिला प्रशासन और विद्यालय प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता

ग्रेटर नोएडा। नेशनल यूथ फेस्टिवल की तैयारी की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रहा है, तैयारी में नेहरु युवा केंद्र, जिला प्रशासन और विद्यालय प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।
जीबीयू की तरफ से 200 वालिन्टियर को लगाया जा रहा है, डेटा इंट्री के ले 20 आपरेटर को लगाया गया है, शासन के प्रतिनिधियों के शामिल होने के लिए हेलीपैड तैयार कर लिया गया है। बाहर से आने वाले प्रतिभागियों को ठहरने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रावासों को में बिजली पानी सहित अन्य सुविधाओं को जुट गया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है। जीबीयू के शॉपिंग कम्पलेक्स को रिशेप्सन बनाया गया है। पूरे फेस्टिवल पर नियंत्रण के लिए क्रिकेट स्टेडियम को कंट्रोल रूम बनाया गया है।
क्रिकेट स्टेडियम में प्रतिदिन योगा का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय में आंतरिक तैयारी को लेकर ललित गुप्ता ने बैठक किया जिसमें विवि के शिक्षक व अन्य स्टॉप मौजूद रहे। यूथ फेस्टिवल के दौरान फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, रस्साकसी जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों की झलक देखने को मिलेगी।
प्रदेश में भाजपा की सरकार इस फेस्टिवल के माध्यम से सांस्कृतिक संगम का संदेश देना चाहता है, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी आयोजकों की तरफ से पूरी तैयारी की जा रही है। जीबीयू को यूथ फेस्टिवल की मेजबानी मिलने को लेकर जीबीयू प्रशासन जहां उत्साहित है वहीं तैयारी के लिए समय नहीं होने की वजह से सभी एड़ी चोटी का जोर लगा दिए हैं।


