निजी स्कूल का प्रसाधन कक्ष तोड़ने पर मचा बवाल
क्षेत्र में एक निजी स्कूल के प्रसाधन कक्ष को ढहा देने की कार्रवाई के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है

कोरबा-कटघोरा। क्षेत्र में एक निजी स्कूल के प्रसाधन कक्ष को ढहा देने की कार्रवाई के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। नगर पालिका के निर्देश पर तोड़ने की कार्रवाई की गई है। प्रसाधन तोड़े जाने के विरोध में स्कूल स्टाफ और बच्चों ने नगर पालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
शिक्षकों के साथ पालिका कार्यालय पहुंचे बच्चों ने सीएमओ से अपनी पीड़ा सुनाई। सीएमओ ने भी बिना नोटिस जारी किये इस कार्रवाई को उचित नहीं ठहराया है। जानकारी के अनुसार कटघोरा में नया बस स्टैंड के पास नवोदय ज्ञान मंदिर निजी स्कूल संचालित हो रहा है।
पूर्व में बेसिक ग्राउंड होने की वजह से दिक्कतें नहीं थी लेकिन अब बाउंड्रीवाल निर्माण के बाद वहां की छात्राओं के सामने प्रसाधन की समस्या खड़ी हुई। बताया गया कि स्कूल ने अपने मुख्य द्वार के किनारे ही एक प्रसाधन कक्ष का निर्माण कराया था जिसे आज सुबह कटघोरा के ठेकेदार उमाकांत डिक्सेना और उप अभियंता अंजली साहू ने वहां पहुंचकर तोड़ने का आदेश दे दिया। इसके पीछे उन्होंने विधायक मद से प्रस्तावित सामुदायिक भवन निर्माण का हवाला दिया।
स्कूली बच्चों के साथ पहुंचे स्कूल के स्टाफ ने अपनी आपत्ति कटघोरा नगर पालिका कर्मचारियों के सामने रखी और सीएमओ से भी चर्चा की। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हिमांशु तिवारी ने इस पूरीे कार्रवाई पर अपनी अनभिज्ञता जाहिर की परन्तु उन्होंने भी माना कि बिना पूर्व सूचना के इस तरह से निर्माण नहीं हटाए जाने चाहिए। मौका-मुआयना के बाद उन्होंने कार्रवाई की बात कही है।


