48 वर्षों में नया इतिहास बनाने की दहलीज पर द. अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नया इतिहास बनाने की दहलीज पर पहुंच गया है

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नया इतिहास बनाने की दहलीज पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका ने चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 134 रन बनाकर बढ़त को 401 रन पहुंचते हुए मैच पूरी तरह अपने कब्जे में कर लिया है।
दक्षिण अफ्रीका के 488 रन के विशाल स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सुबह छह विकेट पर 110 रन से आगे खेलना शुरू कर पहली पारी में लंच के बाद 70 ओवर में 221 रन पर सिमट गयी।
दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 267 रन की बढ़त मिली लेकिन उसने ऑस्ट्रेलिया से फॉलोऑन न कराकर दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया।
दक्षिण अफ्रीका के पास अब 401रन की बढ़त हो गयी है। सीरीज में 2-1 से आगे चल रहे दक्षिण अफ्रीका के पास अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 48 वर्षों में पहली बार घरेलू सीरीज जीतने का शानदार मौका बन गया है।
दक्षिण अफ्रीका ने 1970 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी घरेलू सीरीज नहीं जीती है। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में पहली पारी के शतकधारी एडन मार्करम ने 37, हाशिम अमला ने 16 और एबी डिविलियर्स ने छह रन बनाये। स्टंप्स के समय डीन एल्गर 39 और कप्तान फाफ डू प्लेसिस 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं।


