जोनल कल्चरल फेस्ट के समापन पर प्रतिभागियों ने जलवा बिखेरा
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जोनल आर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट के अंतिम दिन फैशन शो, नाटक, स्टैंडअप कॉमेडी व यूजिक के धुरंधरों ने जमकर जलवा बिखेरा। छात्रों ने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया

ग्रेटर नोएडा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जोनल आर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट के अंतिम दिन फैशन शो, नाटक, स्टैंडअप कॉमेडी व यूजिक के धुरंधरों ने जमकर जलवा बिखेरा। छात्रों ने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया।
इस फेस्ट में शनिवार को गौतमबुद्ध नगर के लगभग पंद्रह कॉलेजों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर जीएनआईओटी संस्थान के चेयरमैन बीएल. गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि डॉ. अब्दुल कलाम जोनल फेस्ट का मंच उन युवा छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण बन गया है, जिनके अंदर कल्चरल टैलेंट है।
दस टीमों के प्रतिभागियों ने भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सद्भाव, रूण हत्या, महिला सशक्तीकरण जैसे अलग-अलग संवेदनशील विषयों पर नाटक का मंचन कर सभी का ध्यान आकृष्ट किया। फैशन जलवा में आर्यन चंदीला टीम (एनआईटी.) प्रथम, बैटल ऑफ़ बैंड्स में (जेएसएस.) प्रथम, नाटक शीर्षक रूण हत्या के लिए ऋषि रंजन टीम (जीएनआईओटी) प्रथम, अभिषेक शर्मा (स्काइलाइन) को द्वितीय ,और मिमिक्री में सौरभ दुबे ((जेएसएस.) प्रथम, तथा ऋषि रंजन (जीएनआईओटी) को द्वितीय स्थान मिला।
इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ.रोहित गर्ग,डीन, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, एनसीआर. के विभिन्न कालेजों के शिक्षक और स्टूडेंट्स मौजूद रहे। विभागाध्यक्ष, एनसीआर. के विभिन्न कालेजों के शिक्षक और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।


