Top
Begin typing your search above and press return to search.

बेंगलुरू टेस्ट : आस्ट्रेलिया ने चायकाल तक बनाए 5 विकेट पर 163 रन

भारत के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को भोजनकाल तक आस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया अभी 102 रन पीछे है

बेंगलुरू टेस्ट : आस्ट्रेलिया ने चायकाल तक बनाए 5 विकेट पर 163 रन
X

बेंगलुरू, 5 मार्च। भारत के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को भोजनकाल तक आस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं।

पहली पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया अभी 102 रन पीछे है। मैट रेनशॉ 40 रन और शॉन मार्श दो रन बनाकर नाबाद हैं।चौके के साथ दूसरे दिन के खेल की शुरुआत करने वाले डेविड वार्नर (33) ज्यादा देर संघर्ष नहीं कर सके और रविचंद्रन अश्विन का शिकार हो पवेलियन लौटे।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दिन के दूसरे ओवर से ही अश्विन को आक्रमण पर लगा दिया और अश्विन ने भी पहले ही ओवर से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाम कस दी। लगातार दो ओवर मेडन फेंकने के बाद अश्विन ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर वार्नर की गिल्लियां बिखेर दीं।वार्नर का विकेट गिरने के अगले 11 ओवरों में आस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ नौ रन जोड़ सकी। इस बीच आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लगातार बीट होते रहे। लेकिन विकेट मिलता न देख कोहली ने स्पिन आक्रमण में बदलाव किया और अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को लाए।

जडेजा ने दिन के अपने चौथे ओवर में भारत को दूसरी सफलता दिलाई। जडेजा की मिडिल और लेग स्टंप के बीच रही लेंथ गेंद को आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (8) ने डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड से टकराकर हवा में उछली और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने बेहतरीन डाइव लगाकर यह कैच लपका।इस बीच रेनशॉ एक छोर से बेहद संयमपूर्वक पारी को आगे बढ़ाते रहे। रेनशॉ हालांकि भाग्यशाली भी रहे और कई बार गेंदों ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया, लेकिन भारतीय क्षेत्ररक्षक उन्हें कैच नहीं कर सके।

रेनशॉ अब तक 144 गेंदों का सामना कर चुके हैं और चार चौके लगा चुके हैं।भारत पहली पारी में लोकेश राहुल (90) की बदौलत 189 रन बना सका है। भारत की पहली पारी सस्ते में समेटने में आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन के आठ विकेटों का सर्वाधिक योगदान रहा।

भारत के लिए पहली पारी में राहुल के बाद करुण नायर (26) का योगदान सर्वाधिक है। भारत के निचले क्रम के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।चार मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया पहले ही 1-0 की बढ़त ले चुका है।

मैट रेनशॉ (60) की अर्धशतकीय पारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को चायकाल तक पांच विकेट के विकेट खोकर 163 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया अभी 26 रन पीछे है। शॉन मार्श 38 रन बनाकर नाबाद हैं।

आस्ट्रेलिया ने भोजनकाल तक दो विकेट खोकर 80 रन बनाए थे। दिन के दूसरे सत्र में टीम की पारी को आगे बढ़ाने उतरे रेनशॉ और मार्श ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़कर स्कोर 134 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर रवींद्र जड़ेजा ने रिद्धिमान साहा के हाथों रेनशॉ को कैच आउट कर पवेलियन भेजा।

रेनशॉ ने अपनी पारी में खेली गईं 196 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। उनके आउट होने के बाद शॉन के साथ पीटर हैंड्सकॉम्ब (16) ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 26 रन ही जोड़े थे कि जड़ेजा ने रविचंद्रन अश्विन के हाथों हैंड्सकॉम्ब को कैच आउट करा आस्ट्रेलिया को एक और झटका दिया।

हैंड्सकॉम्ब के बाद शॉन का साथ देने आए मिशेल मार्श को ईशांत शर्मा ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया और 80वें ओवर की आखिरी गेंद पर पगबाधा आउट कर टीम का पांचवां विकेट गिराया। इसके साथ ही चायकाल की घोषणा हुई।

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने भोजनकाल तक डेविड वार्नर (33) और स्टीव स्मिथ (8) के रूप में अपने दो विकेट गंवाए थे।भारत के लिए जड़ेजा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। अश्विन और ईशांत को एक-एक सफलता मिली।

भारतीय टीम के लिए पहली पारी में लोकेश राहुल (90) के बाद करुण नायर (26) का योगदान सर्वाधिक है। भारत के निचले क्रम के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।चार मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it