एक समय ऐसा होगा जब रूसी जांच मामले में शामिल होना ही होगा: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भविष्य में एक समय ऐसा होगा, जब उनके पास कोई विकल्प नहीं होगा और उन्हें रूसी जांच मामले में शामिल होना पड़ेगा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भविष्य में एक समय ऐसा होगा, जब उनके पास कोई विकल्प नहीं होगा और उन्हें रूसी जांच मामले में शामिल होना पड़ेगा। ट्रंप 2016 राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच मामले को 'विच हंट' कहते आए हैं।
ट्रंप ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, 'एक समय पर मेरे पास कोई विकल्प नहीं होगा और राष्ट्रपति को मिली शक्तियों का इस्तेमाल करना होगा और इस जांच में शामिल होना होगा।"
A Rigged System - They don’t want to turn over Documents to Congress. What are they afraid of? Why so much redacting? Why such unequal “justice?” At some point I will have no choice but to use the powers granted to the Presidency and get involved!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 2, 2018
ट्रंप ने कहा कि यह जांच न्यायोचित नहीं है। वे कांग्रेस के समक्ष दस्तावेज पेश नहीं करना चाहते। वे किससे डर रहे हैं? दस्तावेजों की इतनी कांटा-छांटी क्यों की जा रही है? इतना असमान न्याय क्यों है?
कई रिपब्लिकन सीनेटर्स ने न्याय विभाग विशेष रूप से उप अटॉर्नी जनरल रॉड रोसेनस्टेन की आलोचना की है, जिन्होंने कांग्रेस के समक्ष दस्तावेज पेश करने से इनकार कर दिया था।
ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में न्याय में संभावित बाधा पहुंचने की जांच को एक छलावा करार देते हुए कहा कि 2016 में उनके राष्ट्रपति चुनाव प्रचार में लोगों का शामिल होना कुछ गलत नहीं है।


