Top
Begin typing your search above and press return to search.

तकनीकी मनुष्य के सफता व कौशलता में हो रहा है सहायक : राजेश डोगरा

एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नॉलॉजी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया

तकनीकी मनुष्य के सफता व कौशलता में हो रहा है सहायक : राजेश डोगरा
X

ग्रेटर नोएडा। एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नॉलॉजी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राजेश डोगरा, हेड पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि प्रो. एमएन. होडा डायरेक्टर बीवीआईसीएएम दिल्ली, संस्थान की ग्रुप डायरेक्टर पूनम शर्मा, निदेशक प्रो. डॉ. अनुरंजन मिश्रा, निदेशक प्लॉनिंग डॉ. एसके. दुबे, प्रो. एचके. शर्मा, एडीशनल सेके्रटरी मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया एण्ड कामर्स भारत सरकार, जी.आर राघव, ज्वाइंट सेके्रटरी मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एण्ड जस्टिस, प्रो. बोसजन बॉस्टजैन ब्रूमैन मैरीबोर विवि ने दीप प्रज्वलित कर किया।

संस्थान की ग्रुप निदेशिका पूनम शर्मा ने देश विदेश से आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया और शुभकामनाएं दी। संस्थान के निदेशक अनुरंजन मिश्रा ने बताया कि इस कांफें्रस में कई शोध पत्र किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अंतरराष्ट्रीय कांफें्रस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग व विभिन्न एप्स की उपयोगिता जीवन में कितनी महत्वपूर्ण है चाहे वह पासपोर्ट के क्षेत्र में हो या रेलवे इत्यादि के क्षेत्र में।

इस तकनीकी युग में मनुष्य अपने कार्य को बहुत ही कम समय में पूरा कर लेता है। इस ज्ञान के अभाव में पहले मनुष्य अपना कीमती समय व पैसा बर्बाद करता था परन्तु अब ऐसा नहीं है।

समझदारी से तकनीकी का उपयोग मनुष्य को सफल व कुशल नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अंत में निदेशक प्लानिंग डॉ. एसके. दुबे ने सभी अतिथियों ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर देश विदेश से लगभग 50 प्रतिभागियों ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया तथा संस्थान के विभिन्न विभागों के प्रोजेक्टों की प्रदर्शनी लगाई गई। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it