आरटीओ, ट्रेनिंग स्कूलों व कैब कंपनियों के लिए होगा सहायक
ट्रांसपोर्ट ऑफिसों (आरटीओ) से चार पहिया वाहनों के लिए स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए लोग जल्दी ही हाईटेक वर्चुअल ड्राइविंग सिमुलेटर पर अपने ड्राइविंग स्किल्स का परीक्षण कर सकेंगे
ग्रेटर नोएडा। ट्रांसपोर्ट ऑफिसों (आरटीओ) से चार पहिया वाहनों के लिए स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए लोग जल्दी ही दिल्ली स्थित स्ट्रीटस्मार्ट इंफो सोल्यूशंस द्वारा विकसित हाईटेक वर्चुअल ड्राइविंग सिमुलेटर पर अपने ड्राइविंग स्किल्स का परीक्षण कर सकेंगे।
इंडिया एक्सपोमार्ट में विश्व सड़क बैठक में स्ट्रीट स्मार्ट इंफो साल्यूशंस ने सिमुलेटर का प्रजेन्टेशन दिया। सिमुलेटर विकसित करने वाली कंपनी स्ट्रीटस्मार्ट इंफो सोल्यूशंस के निदेशक प्रशांत कपिला ने बताया कि हमने बिल्ट इन ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के साथ एक कस्टमाइज्ड व्हीकल माउंटिड ड्राइविंग वर्चुअल सिमुलेटर विकसित किया है, जिससे ड्राइवर के स्किल्स व रिएक्शन का मूल्यांकन किया जाएगा साथ ही इसमें ड्राइवर का साइकोमोटर स्किल्स टेस्ट भी होगा यानी इसमें रिएक्शन में लिया गया समय, स्पीड तथा दूरी की निर्णय क्षमता तथा दृष्टि की जांच करना शामिल होगा।
इसमें खास यह है कि साफ्टवेयर में आमतौर पर भारत की सड़क स्थितियों को शामिल किया गया है जैसे गड्ढे तथा खराब सड़कें, सड़क की गलत दिशा में चलते वाहन, सड़कों पर वाहनों की घटती-बढ़ती संख्या या ड्राइवर के रास्ते में चलते हुए अचानक किसी कुत्ते का आ जाना इत्यादि।
कपिला ने कहा कि सिमुलेटर के साफ्टवेयर को मिनटों में किसी भी वाहन में तब्दील किया जा सकता है जैसे आल्टो से किसी एसयूवी में। इसे सिमुलेटर के पैरामीटर को इस तरह से बदला जा सकता है जैसे गति को बढ़ाना या घटाना साथ ही साथ आरपीएम को बदलना।
बहरहाल वाहन में सभी सामान्य पुर्जे होंगे जैसे एक्सीलरेटर, डिपर लाइट चेंजर, हॉर्न, यूल इंडीकेटर, ब्रेक पैडल तथ क्लच साथ ही गियर शि ट, रियर व्यू, साइड व्यू मिरर और एक सामान्य कार के अन्य डिस्पले।
कपिला ने बताया कि यह सिमुलेटर भारत में सड़क सुरक्षा के लिए सिमुलेटर पर ऑटोमेटिड ड्राइविंग टेस्ट जल्द ही अनिवार्य होने जा रहा है और गुजरात तथा पंजाब जैसे राज्यों ने पहले ही चार पहिया वाहनों के लिए स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए इसे लागू किया हुआ है।
ड्राइविंग लाइसेंस बनने के सयम टेस्ट के लिए सिमुलेटर होगा सहायक
आरटीओ ऑफिस में ड्राइविंग टेस्ट के लिए जगह की कमी होती है, इस समय स्ट्रीटस्मार्ट को महाराष्ट्र व उत्तरप्रदेश के कई आरटीओ में स्थापित किया गया है। कई अन्य राज्यों ने इस सिमुलेटर में अपनी रुचि दर्शायी है।
कंपनी के विशेषज्ञ आरटीओ के स्टाफ को प्रशिक्षण दे रहे हैं ताकि वे सिमुलेटर को बेहतर तरीके से चला सकें। जापान सहित कई देशों में ऐसे सिमुलेटरों का इस्तेमाल पहले से ही ड्राइविंग स्किल्स की जांच करने और उसके ड्राइवर को लाइसेंस देने का काम हो रहा है।


