आगजनी से प्रभावित परिवारों को शासन-प्रशासन से नहीं मिल रही सहायता
मारो नगर पंचायत में एक माह में 3 बार आगजनी की घटना हो चुकी है। जिससे प्रभावित लोगो को इस भीषण गर्मी में न तो रहने की व्यवस्था हो पाई है और न ही खाने, पीने की

बेमेतरा। मारो नगर पंचायत में एक माह में 3 बार आगजनी की घटना हो चुकी है। जिससे प्रभावित लोगो को इस भीषण गर्मी में न तो रहने की व्यवस्था हो पाई है और न ही खाने, पीने की। इसके अलावा शासन से भी अभी तक मुआवजा के रूप में कुछ नहीं मिला।
परेशान होकर प्रभावित लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कलेक्टर के पास गुहार लगाने के लिए पहुंचे। मारो नगर पालिका उपाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्टोरेट में पहुंचे देवान पाटिल, नारायण धीवर, पंचराम पाटिल, मालिकराम साहू, विरेन्द्र तिवारी तथा जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि मारो नगर पंचायत में बीते 18 मार्च, 22 और 25 अप्रैल को एक के बाद एक लगातार आगजनी की घटना हुई।
जिसमें 5 घर में रखें चांवल, दाल, धान, कुलर, गैस चुल्हा जलकर खाक हो गया। वहीं खेत में आग लगने से मोटर पम्प, पेनल बोर्ड, सर्विस तार, पानी पाईप व स्प्रीन्कलर सहित वहां पर रखें सभी सामान जलकर राख हो चुका है। आगजनी से प्रभावितों के पास न तो सर छुपाने के लिए कोई छाया है और न ही पहनने, ओढ़ने, बिछाने के लिए कपड़ा के साथ खाने के लिए अन्न का दाना है।
वहीं इन दिनों भीषण गर्मी ने भी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। प्रभावित परिवार सहित उनके छोटे-छोटे बच्चों को भारी परेषानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। बावजूद शासन द्वारा राहत राषि व सामग्री के नाम पर अब तक कुछ भी नहीं दिया गया है। इन लोगो ने बताया कि प्रभावित परिवार के संबंध में नियमानुसार सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर दी गई है, जो नादघाट तहसील कार्यालय में यथावत रखा हुआ है।


