क्षति का आकलन गलत,हाथी प्रभावितों में आक्रोश
सरगुजा जिले के मैनपाट इलाके में स्थित बरिमा के जनजातीय समुदाय ने हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों के एवज में गलत तरीके से मुआवजा दिए जाने का आरोप लगाया

विभाग पर लगाया मनमानी का आरोप, कलेक्टर से शिकायत
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के मैनपाट इलाके में स्थित बरिमा के जनजातीय समुदाय ने हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों के एवज में गलत तरीके से मुआवजा दिए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना हैकि जो मुआवजा के सही हकदार हैं उन्हें कम और जो नहीं हैंउन्हें ज्यादा मुआवजे की राशि दी जा रही है। ग्रामीणों ने इस संबंध में एक पत्र कलेक्टर को भी लिखा है और उचित कार्यवाही की मांग की है। अपने पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि मुआवजा वितरण के पहले वनविभाग द्वारा किए गए सर्वे में भी कायदों का पालन नहीं किया गया है। सर्वे और जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। ग्रामीणों का कहना है कई ऐसे ग्रामीण हैं जिनके मकान हाथियों ने पूरी चौपट कर दिए हैंए लेकिन उन्हें कम मुआवजा दिया गया जबकि जो पहुंच रखने वाले लोग हैंउन्हें अच्छी खासी रकम मुआवजे के रूप में दी जा रही है।
हालांकि इस मामले में मैनपाट रेंजर ने कहा है कि मुआवजा वितरण के मामले में नियमों का पूरी तरह पालन किया गया है। फिर भी कहीं से ऐसी शिकायत आती है तो उसकी जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे। जिले की प्रभारी कलेक्टर नम्रता गांधी को जब इस बात की जानकारी दी गईतो उनका कहना था कि ऐसी कोई शिकायत मेरी जानकारी में नहीं है। मुआवजे का वितरण की प्रक्रिया वनविभाग के जरिए होती है। यदि हमारे पास पत्र आएगातो इस पर जरूर कार्यवाही करेंगे।


