भ्रामक खबर छपवा रहा विधानसभा सचिवालय : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश महामंत्री समीर उरांव ने विधानसभा सचिवालय पर एक बार फिर सवाल खड़े करते हुए बुधवार को कहा कि अपनी गलती को छुपाने के लिये सचिवालय मिथ्या खबर छपवा रहा है

रांची। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश महामंत्री समीर उरांव ने विधानसभा सचिवालय पर एक बार फिर सवाल खड़े करते हुए बुधवार को कहा कि अपनी गलती को छुपाने के लिये सचिवालय मिथ्या खबर छपवा रहा है।
श्री उरांव ने यहां कहा कि यह सच है कि भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा विधानसभा परिसर में श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम था जिसकी अनुमति नहीं दी गई। मीडिया में इस खबर के प्रचारित होने पर जैसे तैसे सभा सचिवालय द्वारा औपचारिकता पूरी की गई। यह सारी बात उस दिन कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ताओं के बयान से भी स्पष्ट है।
भाजपा सांसद ने कहा कि किसी ने कोरोना का हवाला दिया तो किसी ने राजनीतिक भड़ास निकली। लेकिन सच तो यही है कि विधानसभा द्वारा भाजपा की पहल के पूर्व कोई कार्यक्रम नहीं किया गया था। सचिवालय सचिव को तो पुण्यतिथि की जानकारी भी नही थी। उन्होंने कहा कि सच छुपाने से नहीं छुपता।


