विधानसभा विस्फोटक कांड : कल से होगी जांच शुरू
उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकसभा की तर्ज पर विधानभवन की सुरक्षा का एलान करते हुए कहा कि विधानसभा में मिले शक्तिशाली विस्फोटक पेन्टाइरीथ्रीटाल टेट्रानाइट्रेट (पीईटीएन) की एनआईए कल से शुरु कर देगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकसभा की तर्ज पर विधानभवन की सुरक्षा का एलान करते हुए कहा कि विधानसभा में मिले शक्तिशाली विस्फोटक पेन्टाइरीथ्रीटाल टेट्रानाइट्रेट (पीईटीएन) की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कल से शुरु कर देगी।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाले मतदान के ठीक एक दिन पहले आज माक ड्रिल के बाद लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अभय कुमार प्रसाद और राज्य पुलिस की आतंकवादी निरोधक दस्ते(एटीएस) महानिरीक्षक असीम अरुण ने बताया कि एनआईए की टीम कल सुबह यहां पहुंचेगी।
पहुंचते ही वह विस्फोटक मिलने और इसके साथ सम्भावित साजिशों की जांच शुरु कर देगी।
माकड्रिल में क्विक रिस्पांस टीम के कमाण्डो, एटीएस, पीएसी, नागरिक पुलिस और विधानभवन के सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
श्री अरुण ने स्वीकार किया कि सदन में मिले पाउडर की प्रारम्भिक जांच में ही शक्तिशाली विस्फोटक पीईटीएन होने की पुष्टि हुई है ,लेकिन इसका अंतिम तौर पर अभी परीक्षण होना बाकी है।
उनका कहना था कि जांच कार्य शुरु करने के बाद एनआईए और उच्चीकृत प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजेगा।
एटीएस भी इसे दूसरे प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेज सकता है। उनका कहना था कि विस्फोटक की जांच अंतिम के बजाय प्रारम्भिक थी।


